Papaya: पपीता एक ऐसा फल है, जिसमें कई तरह के गुण पाए जाते हैं. बाजार में इसकी मांग साल भर बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीता जितना सेहत के लिए लाभकारी है, उतने ही इसके नुकसान भी होते हैं. अगर आप पपीता के साथ अम्लीय फल आदि को खाते हैं, तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए आज के इस लेख में हम पपीते के साथ किन चीजों के नहीं खाना चाहिए इसके बारे में जानते हैं. ताकि आप अपने आपको सुरक्षित रख सकें.
इन चीजों को नहीं खाना चाहिए पपीता के साथ
पपीता को अम्लीय फल (Acidic Fruits) जैसे संतरे के साथ पपीता न खाएं. जब पपीता अम्लीय फलों के साथ खाया जाता है, तो पपीता के एंजाइम अन्य फलों के एसिड के साथ काम करते हैं और पेट खराब कर देते हैं. अगर आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, तो यह आपको अस्पताल भी पहुंचा सकता है.
पपीता और दूध को कभी न मिलाएं. क्योंकि पपीते में पपेन होता है. यह दूध में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देता है और उसे फटने का कारण बनता है. यह सिर्फ दूध ही नहीं है, बल्कि दूध से बने उत्पाद जैसे दही और छाछ को जब पपीते के साथ मिलाया जाता है तो इसमें मौजूद प्रोटीन नष्ट हो जाता है. यह पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बनता है.
पपीता के साथ हल्दी न खाएं- जब हम पपीते के साथ हल्दी खाते हैं तो हमें हल्दी के कोई भी फायदे नहीं मिल पाते क्योंकि पपीते में मौजूद पपेन नामक एंजाइम हल्दी में मौजूद कैरोटीनॉयड को तोड़ देता है. इससे हल्दी अपने फायदे खो देती.
ये भी पढ़ें: माइग्रेन का दर्द कहीं बन न जाएं जानलेवा
पपीते और अंडे एक साथ न खाएं- जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि अंडे में प्रोटीन होता है. लेकिन जब हम इसे पपीते के साथ मिलाकर खाते हैं, तो इसका प्रोटीन टूट जाता है और इससे पाचन संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं.