Remedies To Dry Piles Warts: आजकल के भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की वजह से इस समय में काफी ज्यादा लोग पाइल्स से परेशान हैं. क्योंकि पाइल्स हो जाने के बाद लोगों को काफी ज्यादा असहजता का सामना करना पड़ता है. दरअसल हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार आपको बता दें कि,बवासीर होने के बाद मलाशय के आसपास की नसों में सूजन होने कि वजह से मरीज को शौच करने, बैठने और लेटने में भी काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
इसलिए कृषि जागरण के आज के इस आर्टिकल में हम आपको,बवासीर के मस्सों को ठीक करने के कुछ देसी नुस्खे/ Remedies To Dry Piles Warts In Hindi बताएंगे. जिन्हें रोजाना इस्तेमाल करने से आपको मस्सों की सूजन, दर्द, खारिश और जलन से भी आराम मिलेगा.
बवासीर के मस्सों से छुटकारा पाने के घरेलू इलाज/Bawasir Ke Masse Sukhane Ke Upay
बवासीर के मस्सों को घरेलू इलाज से ठीक करने के लिए, सबसे पहले आप 80 ग्राम अरंडी के तेल में 10 ग्राम कपूर मिला कर गरम कर लें. फिर मस्सों को साफ पानी से धो कर किसी साफ कपड़े से पोंछ अरंडी के तेल से मस्सों पर हलके हाथों से दिन में 2 बार मालिश करें. इस देसी नुस्खे को रोजाना इस्तेमाल में करने से आपको मस्सों की सूजन, दर्द, खारिश और जलन में आराम मिलता है.
ये भी पढ़ें- पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए बेहद असरदार हैं, ये घरेलू उपाय
खूनी और बादी बवासीर के घरेलू उपाय/Natural Remedies To Dry Piles Warts
आयुर्वेदाचार्य के अनुसार,अंजीर का सेवन पाइल्स मरीजों के लिए बेहद लाभकारी होता है. क्योंकि अंजीर में प्रोटीन, सेल्यूलोज, आयरन, विटामिन, पोटैशियम, सोडियम, फास्फोरिक एसिड की अच्छी मात्रा मौजूद होती है.जिस वजह से अंजीर का सेवन करने से बवासीर के साथ-साथ कब्ज में भी आराम मिलता है. इसलिए अगर आप खूनी और बादी बवासीर से परेशान है, तो आपको रात को सोने से पहले 2 सूखे अंजीर को पानी में भिगो सुबह खाली पेट 10 से 12 दिन लगातार खाना चाहिए. क्योंकि इस नुस्खे का लगातार इस्तेमाल करने से खुनी और बादी हर तरीके की बवासीर से राहत मिलती है. लेकिन ध्यान, अंजीर खाने के आधा से पोना घंटा पहले और बाद में कुछ खाएं पिएं नहीं.
जल्द ठीक होने के लिए करें ये योग आसान
ये बात तो हम सब जानते हैं कि, हमेशा हेल्दी और फिट बने रहने के लिए योग करना बहुत जरुरी होता है. क्योंकि योग शरीर को स्वस्थ रखने और बीमारियों से जल्द से जल्द राहत पाने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप बवासीर से परेशान हैं और जल्द से जल्द राहत पाना चाहते है. तो आपको अनुलोम – विलोम, कपालभाती और सर्वांगासन जैसे योगआसनों का अभ्यास रोजाना जरुर करना चाहिए. क्योंकि ये योग आसन अपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा दे कब्ज और बवासीर जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.