लड़का हो या लड़की सुंदर और साफ नाख़ून किसको नहीं पसंद होते पर क्या आप जानते है, कि ये बाहर से साफ़ दिखने वाले नाख़ून भी आपके लिए कितने खतरनाक हो सकते है.क्योंकि ये मामूली से दिखने वाले नाख़ून आपकी सेहत का पूरा हाल बयां करते है. जैसे अगर आपके नाखूनों का रंग अचानक बदलने लगे तो ऐसी स्थिति को नजरअंदाज न करे. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कैसे आपके नाख़ून बताते है आपकी बिमारियों का राज.......
जाने ! क्या है नेल्स स्किन कैंसर के लक्षण
नाखूनों का आसानी से टूट जाना
नाखूनों के आसपास खून निकलना
नाखूनों पर हल्के भूरे या फिर काले निशान पड़ना
नाखून के पिगमेंटेड हिस्सों में गंदी पस पड़ना
काले धब्बे वाले नाख़ून
अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का -हल्का काला हो रहा है या फिर काले निशान या काली लाइन दिखे तो उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करे क्योंकि ये समस्या मेलनॉमा स्किन कैंसर का लक्षण है.
सफेद लाइन और धब्बों वाले नाख़ून
अगर आपके नाखूनों पर सफेद लाइन या फिर धब्बे पड़ रहे हैं तो यह आपकी खराब स्वास्थ्य या फिर लिवर रोग, कैल्शियम की कमी होना या दिल सम्बंधित रोग होने के लक्षण है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करे. जितना हो सके हरी सब्जियों का सेवन करे.
लाल रंग वाले नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग गहरा लाल हो रहा है तो ये हाई ब्लड प्रेशर होने के लक्षण है. इसलिए जितना हो सके ताजे फलों का जूस पिए.
हल्के सफेद और गुलाबी रंग के नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का गुलाबी या सफेद हो रहा है तो गुर्दे के रोग व सोरायसिस होने के लक्षण है इसलिए इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करे.
नीले रंग के नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग हल्का नीला हो रहा है तो इसका असर सीधा आपके फेफड़ों में संक्रमण या फिर दिल के समस्या होने के संकेत है. इसलिए जितना हो सके मेडिटेशन या फिर योग करे और खुद को स्वस्थ रखे.