महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 3 November, 2018 3:00 PM IST

जैसे-जैसे सर्दी पास आती जा रही है लोग अपने फूड को लेकर काफी चिंतित होते दिखाई दे रहे हैं. सुबह की शुरूआत अलग-अलग पराठों के साथ होने के बाद दिनभर में कई तरह के पकवानों को भी तैयार किया जाता हैं. इस मौसम में मूली के पराठे, मूली की सब्जी और मूली का आचार और सलाद आम लोगों के घरों में खाने की सबसे पहली पसंद के रूप में है. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जोकि मूली के बारे में सुनकर या सोचकर मुंह बनाने लगते हैं लेकिन उन लोगों को मूली के स्वाद के साथ ही अनेक फायदों के बारे में सोचना चाहिए. जी हां मूली एक ऐसी सब्जी है जो कि पूरे तरह से गुणों से भरपूर है और अगर आप इसे रोजाना की डाइट में शामिल करेंगे तो कैंसर, डाइबिटीज, ब्ल्ड-प्रेशर, समेत कई तरह की बीमारियों से आसानी से दूर रह सकते है और साथ ही आपकी लाइफस्टाइल भी काफी हेल्दी हो जाएगी, तो आइए जानते हैं क्या है मूली के फायदे-

कैंसर का खतरा होगा कम

मूली में काफी मात्रा में फॉलिक एसिड होता है. इसके साथ ही साथ मूली में विटामिन C और एंथोकाइनिन भी पाए जाते हैं. ये तत्‍व कैंसर से लड़ने में मददगार हैं. मूली मुंह, पेट, आंत और किडनी के कैंसर से लड़ने में बहुत सहायक साबित हो सकती है.

सर्दी-जुकाम से राहत

मूली खाने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके सहारे आप सर्दी -जुकाम से आसानी से लड़ सकते है. मूली की तासीर ठंडी होती है. इसको खाने से किसी भी तरह से जुकाम नहीं होता है. इस मौसम में इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने के लिए मूली को खाने में जरूर शामिल करे.

शरीर को रखे स्वस्थ और हेल्दी

अगर आप बदलते मौसम में जल्दी-जल्दी बीमार हो जाते हैं तो मूली आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. यह इम्यून पावर बढ़ाती है और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार है. बवासीर में कच्ची मूली या मूली के पत्तों की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता है. हर रोज सुबह उठते ही एक कच्ची मूली खाने से पीलिया रोग में आराम मिलता है. अगर पेशाब का बनना बंद हो जाए तो मूली का रस पीने से पेशाब दोबारा बनने लगती है. आधा गिलास मूली का रस पीने से पेशाब के साथ होने वाली जलन और दर्द मिट जाता है.

डायबिटीज दूर रखेगी मूली

मूली की एक खूबी यह है कि यह ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स वाली होती है. इसका मतलब यह है कि इसे खाने से आपका ब्‍लड शुगर ज्यादा नहीं होगा. नुस्खों की बात करें, तो रोज सुबह मूली खाने से डायबिटीज को नियंत्रण में रखा जा सकता है.

स्किन करेगी ग्लो

अगर आपको चेहरे के मुहांसो से मुक्ति चाहिए तो आप मूली का सेवन कीजिए. क्योंकि मूली में भरपूर मात्रा में विटामिन C, जिंक, B कांप्‍लेक्‍स और फॉस्‍फोरस होता है. यह मुंहासों को दूर करने में मददगार है. आपको करना बस यह है कि मूली का टुकड़ा काटकर मुंहासों पर लगाएं. इसे तब तक लगाए रखें जब तक यह खुश्क न हो जाए. थोड़ी देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में चेहरा साफ हो जाएगा.

पायरिया से मिलेगी मुक्ति

पायरिया से परेशान लोगों के लिए मूली बेहद ही फायदेंमंद है. पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से २-३ बार कुल्ले करें और इसका रस पिए तो काफी ज्यादा फायदा होगा. मूली के रस से कुल्ला करना, मसूड़ो और दांतों पर मलना, दांतों के लिए बेहद ही लाभकारी है. मूली को चबा-चबा कर खाने से दांतों और मसूड़ों की बीमारियां दूर होती है.

थकान को दूर करने में सहायक

थकान को मिटाने और नींद लाने में मूली बेहद ही फायदेमंद है. इसके अलावा आपको अगर अपने शरीर के मोटापे से छुटकारा पाना है तो मूली के रस से नींबू और नमक मिलाकर खाने से काफी ज्यादा लाभ मिलता है. इसको खाने से भूख भी शांत होती है.

मोटापा होगा दूर

मूली शरीर का मोटापा दूर करने में काफी सहायक है. इसके लिए आपको दिन में दो से तीन बार 100 से 500 एमएल मूली के जूस में नींबू रस मिलाकर पीना होगा. इसके अलावा आप 6 ग्राम मूली के बीजों में अगर आप 1 ग्राम यक्षावर और जरा सा शहद मिलाकर खाएंगे तो चर्बी हटेगी.

English Summary: Fine face on the face, the big advantages
Published on: 03 November 2018, 03:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now