सोते-सोते खर्राटे आना बहुत लोगों के लिए एक आम बात है. क्योंकि ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता रहता है. दरअसल खर्राटे जिनको आते हैं उनको पता नहीं चलता है. लेकिन जो उनके आस-पास सोते हैं. उन्हें खर्राटों की पूरी आवाज सुनाई देती है. जिसके कारण बहुत लोग अपने कॉनफिडेंस को खो देते हैं और उन को फिर दूसरों के घरों जैसे अपने रिश्तेदारों के घरों दोस्तो के घर में सोने मे कॉनफिडेंस नहीं आता. तो आप घबराएं नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे घेरलू उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे आप खर्राटे की दिक्कत को दूर कर सकते हैं.
खर्राटे अक्सर लोगों को कई कारणों से आते हैं. जैसे जब कोई ज्यादा थकान में हो या फिर सोते-सोते नाक का बंद होने के कारण भी खर्राटे आते हैं. कभी-कभी कुछ लोग ज्यादा तनाव में होते हैं. जिसकी वजह से भी खर्राटे आते हैं. यदि लंबे समय तक खर्राटे आते हैं तो उसको बिलकुल भी अनदेखा न करें. क्योंकि वो आगे जाकर एक बड़ी खतरनाक बीमारी का रूप ले सकती है.
खर्राटों को इन चीजों के माध्यम से रोकें
-
पुदीने का सेवनः अक्सर आप सभी ने पुदीने की चटनी तो खाई ही होगी. लेकिन आपने इसके फायदे नहीं सुने होंगे. पुदीना खर्राटों को बंद करने के लिए बहुत लाभदायक है. क्योंकि इसके अंदर पिपरमिंट ऑयल पाया जाता है. जो कि बहुत सारी परेशानी में काम आता है. जैसे कि नाक और गले में होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होता है. जिससे हम साँस बहुत ही सरलता से ले सकते हैं.
-
हल्दीः सभी लोगों को पता है कि ये चोट को ठीक करने के काम आती है. क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और इंफ्लेमेंटरी के गुण पाए जाते हैं. इसलिए बहुत से लोग हल्दी को दूध में भी पका कर पीते हैं. क्योंकि ये शरीर के साथ-साथ आपके खर्राटों की समस्या को भी हल करता है.
-
बादामः बादाम तो सभी ने खाये ही होंगे और साथ में ये भी सुना होगा कि बादाम को खाने से दिमाग की शक्ति बढ़ती है. क्योंकि बादाम में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. जो आपके शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. वहीं अगर आप बादाम के तेल की कुछ बूँदें रोजाना अपने नाक में डालते हैं. तो ये आपके खर्राटे की समस्या को भी दूर करेगा.
ये भी पढ़ेंः खर्राटों की समस्या है तो न करे नजरअंदाज, करें ये उपाय
-
ध्रूम्रपान वाली चीजों से दूर रहें: खर्राटों का आना एक सबसे बड़ा कारण ध्रूम्रपान भी है. क्योंकि जो लोग अधिक मात्रा में धूम्रपान करते हैं. उनके फेफड़ों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. जिस वजह से सोते टाइम खर्राटे अधिक आते हैं.