आज के समय में ज्यादातर लोगों के बाल जवानी में ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं और लोग अपने बालों को काला करने के लिए कई तरह के नुस्खे को अपनाते रहते हैं. आप सब ने एक कहावत तो सुनी ही होगी कि हमने अपने बाल धूप में सफेद नहीं किए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आज के इस युग में उम्र से पहले बाल सफेद धूप, धूल, मिट्टी और बाजार में आने वाले कई तरह के केमिकल की वजह से होता हैं. इन सब के चलते कुछ लोग अपने बालों पर केमिकल लगाने से कतराते हैं. तो ऐसे में व्यक्ति क्या करें, जिससे बिना किसी नुकसान के उनके बाल सफेद होने से रोके जा सकें. तो आइए आज के इस लेख में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जानते हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में अपने सफेद बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
काले बाल करने के घरेलू उपाय (Home remedies for black hair)
काली कॉफी से करें बालों को काला
कॉफी जितनी सेहत के लिए अच्छी होती है उतनी ही यह बालों के लिए भी फायदेमंद है. बस आपको इसको सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए. आपको सबसे पहले 2 कप पानी उबाल लेना है और उसमें 4 से 5 चम्मच ब्लैक कॉफी पाउडर को डालें और फिर उसे अच्छे तरीके से मिलाएं. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों पर लगाएं. यह तरीका आपके बालों पर तब असर करेगा. जब आप इसे अपने बालों पर करीब आधे घंटे तक लगाकर रखेंगे. इसे आपको हफ्ते में एक बार लगाना है.
करी पत्ते का इस्तेमाल
करी पत्ता कई काम में इस्तेमाल किया जाता है. यह खाना बनाने से लेकर दवा बनाने तक में उपयोग में आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ता न सिर्फ बालों को सफेद करता है बल्कि यह बालों को झड़ने से भी रोकता है. इसके लिए आपको करी पत्ते के 15 से 20 पत्तों को एक कप नारियल के तेल में डालकर अच्छे से पका लेना है. जब यह पूरी तरह से पक जाए और करी के पत्ते एक दम काले रंग के हो जाएं, तब आपको इसके तेल को अलग करना है.
तेल लगाने की विधि: आपको बस बाल धोने से एक घंटा पहले करी पत्ती के तेल से अच्छे से सिर की मालिश करनी है. इसे कुछ दिन लगातार नियमित रूप से लगाएं, आप देखेंगें कि आपके बाल काले होना शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें ः स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या का समाधान, एक आंवला के अनेक लाभ
काली मेहंदी से होंगे बाल काले
मेहंदी से बालों को रंग करने की विधि तो आप सब जानते ही हैं, लेकिन आज हम आपको मेहंदी से बालों को एकदम प्राकृतिक रूप से काला करने की विधि के बारे में बताएंगे.
अगर आप जल्द ही बालों को काला करना चाहते हैं, तो आपको काली मेहंदी या फिर हरी मेहंदी में चाय पत्ती का पानी डालना होगा. जिसमें आपको एक चम्मच नारियल के तेल को डालकर अच्छे से मिलाना होगा. इस मेहंदी को आप अपने बालों में लगाएं और डेढ़ से दो घंटे तक इसे लगाकर छोड़ दें. फिर इसे धो लें और आप इसका असर पहले दिन ही देखेंगे कि आपके बाल काले हो गए हैं. इस विधि का इस्तेमाल आपको हफ्ते में एक बार करना है.