हर घर में कपूर इस्तेमाल होता है. इसका अपना एक धार्मिक महत्व भी है. कपूर का जितना इस्तेमाल पूजा-पाठ में होता है, उतना ही सेहत और ब्यूटी के लिए किया जाता है. इसमें एंटीसेप्टिक, एनेस्थेटिक, एंटीस्पास्मोडिक, इंफ्लामेटरी और एंटीनेरलगिक के गुण पाए जाते हैं. कपूर कीड़ों को भी मारता है, इसलिए इसका उपयोग कीटनाशकों में भी किया जाता है, साथ ही कपूर डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर जनित बीमारियों से बचाता है. कपूर के ऐसेंशियल ऑयल को कपूर के पौधे से निकाला जाता है. ये सेहत और ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
सभी जानते हैं कि कपूर कितना लाभकारी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपूर का तेल कितना बेशकीमती है, तो आइए जानते हैं कपूर के तेल के फायदे के बारे में जिसको आप घर पर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं. वैसे बाजार में भी कपूर का तेल मिलता है, लेकिन इसको घर पर भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि इसको बनाने के लिए कपूर के कुछ टुकड़े नारियल के तेल में डाल दें. इसके बाद एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें. इससे नारियल का तेल कपूर के तत्वों को ग्रहण कर लेता है. इस तरह कपूर का तेल बनाया जाता है. इस तेल को अपने घर में बनाकर जरूर रखना चाहिए, क्योंकि इसके उपयोग से कई तरह की समस्याओं से निजात मिलता है, तो आइए आपको बताते है कपूर के तेल से होने वाले फायदों के बारे में-
रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाए
कपूर का तेल संचार प्रणाली को सक्रिय बनाने में मदद करता है, साथ ही इनसे संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.
स्किन इंफेक्शन में मददगार
इसको स्किन केयर के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है. यह आपकी त्वचा से खुजली, मुंहासे और जले के निशान को मिटाता है.
फंगल इंफेक्शन से बचाए
आपने देखा होगा कि आमतौर पर नमी के कारण पैर की उंगलियों के बीच फंगल हो जाता है. ऐसे में कपूर के तेल को पानी में घोलकर लगाना चाहिए. इससे काफी आराम मिलता है.
गंजेपन से बचाए
हर किसी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है, इसलिए वह अपने बालों की अच्छे से केयर भी करता है. ऐसे में आपके बालों को झड़ने और डैंड्रफ से बचाने के लिए कपूर का तेल बहुत मदद करता है. इससे बाल मजबूर होते हैं. बालों में कपूर का तेल और जैतून या नारियल के तेल मिलाकर लगाएं.