आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, जो कि गंभीर बिमारियों में रामबाण का काम करती है. इन जड़ी-बूटियों में गोखरू का एक पौधा भी शामिल है. इसको ट्रिबुलस टेरेस्ट्रिस या गोक्षुर भी कहा जाता है. यह पौधा स्किरन, बाल समेत कई बिमारियों में मददगार साबित होता है. यह पौधा दिखने में कितना छोटा होता है, लेकिन इसके गुण बहुत हैं. इस पौधे के फूल, बीज, टहनियां और जड़ आदि को औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है. आइए आपको गोखरू के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.
गोखरू सेवन से होने वाले फायदे
-
यह महिलाओं में पीसीओडी को सही करता है, जो कि बाझपन का मुख्य कारण माना जाता है.
-
यह मासिक धर्म के दर्द को भी कम करने में सहायक है.
-
महिलाओं में मेनोपॉज के लक्षण भी कम कर सकता है.
-
गोखरू एक्जिमा के खतरे को कम करता है, क्योंकि इसके फल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है.
-
इसका सेवन हृदय से जुड़ी बिमारियों को दूर करता है.
-
यह खून में कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और बीपी की समस्या में राहत देता है.
-
गोखरू गुर्दे में पड़ी पथरी को खत्म करने में काफी मददगार साबित है.
-
यह यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन को काफी कम करता है, इसमें मौजूद कुछ ऐसे तत्व इस समस्या तो पलभर में सही करते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: अलसी को कहा जाता है सुपरफूड, जानिए इसको खाने का सही तरीका
कैसे करें गोखरू का सेवन?
-
इसके पाउडर को पानी के साथ उबालकर पीना चाहिए.
-
इसके अर्क का सेवन भी कर सकते हैं.
-
गोखरू का अर्क त्वचा पर लगा सकते हैं.
-
तने का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.
कब करें गोखरू का सेवन
इसका सेवन सुबह और शाम को ही करना चाहिए, लेकिन इससे पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
ये खबर भी पढ़ें: मेहंदी से बनेंगे बाल खूबसूरत, जानिए इससे होने वाले फायदे