अक्सर आप शिमला मिर्च का इस्तेमाल करते समय उसके बीजों को निकालकर फेंक देते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके बीजों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल सब्जी, चाइनीज और इटैलियन समेत कई फूड्स बनाने में किया जाता है. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, साथ ही इसके बीज भी स्वास्थ्य को कई लाभ पहुंचाते हैं. आइए आपको शिमला मिर्च के बीजों से होने वाले लाभ की जानकारी देते हैं.
विटामिन सी का अच्छा स्रोत
शिमला मिर्च और उसके बीजों को विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है, इसलिए कभी भी इसके बीजों को फेकना नहीं चाहिए. यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है. इसके साथ ही शरीर को पावरफुल बनाता है. यह शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाता है.
दिल की सेहत को रखता है दुरुस्त
कई लोग दिल संबंधी बीमारियों से परेशान रहते हैं. ऐसे में शिमला मिर्च के आपके दिल की सेहत को दुरुस्त रखेगा. यह बहुत फायदेमंद होते हैं. इनको साइटोकेमिकल्स और फ्लैवोनॉइड्स का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है. इनके सेवन से शरीर में खून अचछा बनता है, जिससे दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं.
त्वचा के लिए फायदेमंद
शिमला मिर्च के बीजों में विटामिन ई की मात्रा भी काफी अच्छी होती है, इसलिए यह त्वचा को निखारते हैं. बता दें कि अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में विटामिन ई का इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही यह बालों को भी हेल्दी, रेशमी और मजबूत बनाता है.
कई अन्य बीमारियों से बचाए
-
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डायबिटीज को कंट्रोल करता है.
-
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है.
-
शरीर में होने वाले दर्द में राहत देता है.
-
शिमला मिर्च के बीज बालों को भी हेल्दी, रेशमी और मजबूत बनाते हैं.
-
इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाता है.
-
शरीर को रोग प्रतिरोधी बनाता है.
ये खबर भी पढ़ें: Benefits of Muskmelon: गर्मियों में खरबूजा रखेगा सेहत का खास ख्याल, जानिए इसके लाजवाब फायदे