बिहार में प्राकृतिक खेती को मिलेगी रफ्तार, 38 जिलों में लागू होगी नई योजना, बढ़ेगी किसानों की आय किसानों को बड़ी राहत! कृषि यंत्र बैंक और हायरिंग सेंटर पर मिल रही लाखों की सब्सिडी, 25 जुलाई तक आवेदन अनिवार्य अगले 7 दिनों तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सक्रिय रहेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 12 May, 2020 6:12 PM IST

केला पोटेशियम से परिपूर्ण होता है. यह सोडियम के दुष्प्रभाव को कम करता है, साथ ही  रक्तचाप को भी नियंत्रित करता है. इससे कैल्शियम, राइबोफ्लेविन और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत माना जाता है. अगर आप केले का सेवन करते है, तो आपको काफी लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होता है. इतना ही नहीं, यह आयरन का भी बहुत अच्छा स्रोत है. इसका सेवन एनीमिया से लड़ने में मदद करता है. यह एक ऐसा फल है, जिसका उपयोग स्मूदी, करी, सलाद और अन्य व्यंजनों में किया जाता है. ऐसे में हम आपको केले से बनी कुछ हेल्दी डिश बताने जा रहे हैं.

बनाना पैनकेक

अगर आप अपने दिन की शुरुआत नरम चीज को खाकर करते हैं, तो आपकी सेहत अच्छी बनी रहती है. ऐसे में बनाना पैनकेक हेल्दी रहेगा. इसको बनाने के लिए दूध, पालक, केला, ओट्स दालचीनी और अंडे जैसे चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसको तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. यह वजन को तेजी से घटाने में भी मदद करता है.

बनाना पैनकेक बनाने की विधि

  • सबसे केले को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें

  • इनको दूध के साथ मिलाकर मिक्सर में मैश कर लें.

  • अब एक कटोरे में मैंदा, गेहूं का आटा, चीनी, नमक, इलायची और बेकिंग पाउडर डालकर मिला लें.

  • इसके केले और दूध वाले मिश्रण में मिला दें.

  • अब बैटर में 2 छोटे चम्मच घी डालें और अच्छी तरह मिला दें.

  • इसके बाद बैटर को 15 मिनिट के लिए रख दें.

  • अब पैन केक बनाने के लिए नॉन स्टिक तवा को गर्म कर लें.

  • इसके बाद पैनकेक को हल्की आंच में हल्का ब्राउन सेक लें.

केला बादाम दलिया

हर किसी को सुबह का ज़रूर करना चाहिए. आप अपने दिन की शुरूआत केला बादाम दलिया से कर सकते हैं. बता दें कि कई बार नाश्ता न करने की वजह से ही वजन बढ़ने लगता है. ऐसे में केला बादाम दलिया बहुत अच्छा विकल्प है. इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. अगर आप सुबह के नाशते में इसका सेवन करते हैं, तो आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी.

English Summary: Banana dishes help in weight loss
Published on: 12 May 2020, 06:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now