TOP 5 Health Benefits OF Chirchita Root: चिरचिटा, जिसे चिचड़ा और अपामार्ग भी कहा जाता है, यह आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है. इसका इस्तेमाल कई तरह की औषधियों को तैयार करने में किया जाता है. यह पौधा पाचनतंत्र की मजबूती के लिए खासतौर से पहचाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, चिरचिटा की जड़ का उपयोग दांतों की समस्या, घाव भरने और पेट से जुड़ी परेशानी में किया जा सकता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में चिरचिटा की जड़ से सेहत को होने वाले 5 जबरदस्त फायदे के बारे में विस्तार से जानें.
1. दांत दर्द में फायदेमंद
औषधीय गुणों से भरपूर चिरचिटा पौधे की जड़ का उपयोग दांत दर्द की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए आपको इसकी ताजी जड़ का उपयोग रोजाना दातुन की तरह करना है, इससे दांत दर्द कम होगा, मसूड़े मजबूत होंगे और मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: केले के पत्तों पर भोजन करने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य फायदे, जानें कैसे
2. त्वचा रोग में लाभकारी
यदि आप भी फोड़े-फुंसी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसे में चिरचिटा की जड़ आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. त्वचा रोग से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए इस पौधे की जड़ का इस्तेमाल किया जाता है. चिरचिटा की जड़ का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी जड़ों को अच्छी तरह से पीस लेना है और अब इस पेस्ट को फोड़े-फुंसी से प्रभावित हिस्से पर लगाना है.
3. मुंह के छाले से राहत
इस पौधे की जड़ का इस्तेमाल मुंह के छालों को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको लगभग एक कप पानी में चिरचिटा की जड़ को अच्छे से उबाल लेना है और हल्का ठंडा होने पर इस तैयार पानी से कुल्ला करना है. इस घरेलू नुस्खें से आप देखेंगे की कुछ ही घंटों में मुंह का छाला ठीक हो जाएगा.
4. घाव सुखाने में सहायक
चिरचिटा की जड़ का इस्तेमाल जल्दी घाव सुखाने के लिए भी किया जाता है. इसके लिए आपको चिरचिटा की जड़ को लेकर उन्हें अच्छे से साफ करके पीस लेना है. अब आपको इसे लेप की तरह घाव पर कुछ दिन लगाना है, जिससे घाव बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगा और इससे दर्द में भी राहत मिलेगी.
5. आंखों के लिए फायदेमंद
यदि अक्सर आपकी आंखों में परेशानी रहती है, तो ऐसे में आपके लिए चिरचिटा की जड़ मददगार साबित हो सकती है. इस पौधे की जड़ का उपयोग आंखों की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए आपको लगभग 2 ग्राम चिरचिटा की जड़ ले लेनी है और इसमें 2 चम्मच शहद को डालकर अच्छे से पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद आपको इस तैयार पेस्ट को अपनी आंखों के आसपास लगाना है. इससे आपकी आंखों की थकान, दर्द और लालिमा कम हो सकती है.