आज के समय में मधुमेह (Diabetes) की बीमारी का शिकार अधिकतर लोग हो रहे हैं. अक्सर गलत जीवनशैली की वजह से मधुमेह की बीमारी हो जाती है. वैसे तो यह बीमारी हर उम्र के लोगों को हो सकती है, लेकिन अब यह युवाओं में काफी तेजी से फैल रही है.
ऐसे में आज हम इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए कुछ रामबाण इलाज लेकर आए हैं. आप अशोक की छाल का उपयोग का सेवन कर मधुमेह की बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. अशोक की छाल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसके सेवन से शरीर के अन्दर इनुलिन की मात्रा बढ़ती है.
अशोक की छाल का सेवन किस तरह करें (How To Take Ashoka Bark)
मधुमेह के रोगियों के लिए अशोक की छाल एक रामबाण की तरह काम करती है, इसलिए इसके सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो जल्द की मधुमेह की बीमारी से छुटकार मिल जायेगा. अशोक की छाल का सेवन कुछ इस तरह कर सकते हैं.
-
सबसे पहले अशोक के फूलों को सुखा लें.
-
फिर इसे पीसकर पाउडर बना लें.
-
इसके बाद एक साफ़ डिब्बे में भरकर रख दें.
-
इस पाउडर को आप साधारण पानी के साथ नियमित रूप से खाएं.
-
इसे आपको अधिक लाभ मिलेगा.
इस खबर को भी पढ़ें - जामुन की नई किस्म जामवंत के सहारे नियंत्रित होगा मधुमेह
इसके अलावा अशोक की छाल का सेवन नीम की छाल (Neem Bark) के साथ भी कर सकते हैं. इसके लिए अशोक व नीम की छाल को बराबर मात्रा में पीस लें, फिर एक डिब्बे में भरकर रख लें.
इस पाउडर का सेवन आप नियमित रूप से सदा पानी के साथ सुबह खली पेट करें. इससे जल्द ही आपको मधुमेह की बीमारी से राहत मिलेगी. आपको बता दें यह मधुमेह के रोग के साथ - साथ कई नया बीमारी से निजात दिलाने में सहायक है.