एलोवेरा एक औषधीय पौधा है, इसकी पत्तियों में जेल होता है, जिसका उपयोग चोट, सनर्बन और त्वचा की जलन के उपचार में किया जाता है. एलोलेवा पचान सुधारने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ बालों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. यदि आप भी टूटते और झड़ते बालों से परेशान है या फिर आपके बाल डैमज होने लगे है, तो एलोवेरा का इस्तेमाल करके बालों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं. एलोवेरा का जेल कई औषधीय तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें बालों की सही देखभाल के लिए एलोवेरा का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
बालों में एलोवेरा के लाभ
एलोवेरा को बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, कई प्रकार के हेडर प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. बालों की कई समस्या को दूर करने में एलोवेरा काफी लाभदायक होता है. इसका उपयोग करके आप अपने रूखे, बेजान और दोमुंहे बालों का इलाज काफी आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, डैमेज बालों को ट्रीट करने में भी एलोवेरा मददगार साबित हो सकता है.
बालों की ग्रोथ में मददगार
बालों की ग्रोथ रूकने या तम होने पर आप अपने बालों में एलोवेरा लगा सकते हैं, इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लग जाता है. बालों में एलोवेरा लगाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी फ्रेश पत्ती को बीच में से तोड़ या काट लेना है. इसके बाद, पत्ती के अंदर वाले हिस्से को बालों पर धीरे-धीरे रगड़ना है. आप इसके जेल को किसी बर्तन में अलग से निकालकर भी अपने बालों पर लगा सकते हैं.
डैमेज बालों की देखभाल
यदि आप अपने डैमेज बालों से परेशान है, तो ऐसे में आपको एलोवेरा से बना नेचुरल हेयर मास्क बनाकर अपने बालों में अप्लाई करना चाहिए. इससे आपके डैमेज बालों की सही देखभाल होती है, और बाल लंबे होने भी शुरू होने लगते हैं. इस नेचुरल हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल में शहद, मेथी दाना, अंडे का सफेद भाग और जोजोबा ऑइल मिलाकर इसे अपने बालों पर लगाना होता है. इस हेयर मास्क को लगाने के लगभग 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लेना है.
लंबे और घने बाल
एलोवेरा के इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको एलोवेरा के जेल के साथ आंवले का इस्तेमाल करना होता है. इसके लिए आपको एलोवेरा का जेल निकालकर उसमें आंवले का रस मिलाना है और अपने बालों पर अप्लाई कर लेना है. इसके 15 से 20 मिनट बाद आपको अपने बालों को साफ पानी से धो लेना है. यदि आप इस उपाय को नियमित रूप करते हैं, तो बहुत जल्द आपके बाल खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देंगे.