Money plant care tips: घर में पेड़-पौधें लगाना लगभग सभी को पंसद होता है, इनसे घर में शुद्ध हवा और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं कुछ पौधें ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से धन का आगमन होता है. इन्हीं में से एक मनी प्लांट का पौधा भी होता है, जिसे पानी और मिट्टी दोनों में लगाया जा सकता है. लेकिन कभी-कभी सही देखभाल ना होने पर मनी प्लांट के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और पत्तियां पीली पड़ने लगती है. यदि आपका भी मनी प्लांट सही से नहीं बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि पौधों को कुछ खास ध्यान का आवश्यकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सही जगह का चयन करें
मनी प्लांट को हल्की रोशनी की आवश्यकता होती है, इसे सीधे धूप की रोशनी से बचाना चाहिए. क्योंकि तेज धूप से इसकी पत्तियां जल सकती हैं, यह पौधा इनडोर स्थानों या शेड में बेहतर उगता है, इस पौधे को ऐसा जगह लगाएं जहां इन्हें पर्याप्त रोशनी मिल सकें और धूप से भी बचें रहें.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में आम के बागों की ऐसे करें देखभाल, नहीं होगा नुकसान और अच्छा रहेगा फलोत्पादन!
पानी का ध्यान रखें
मनी प्लांट को अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं. मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन यह ध्यान दें कि पानी का ठहराव अधिक न हो और पानी जड़ों मे जमा न हो.
मिट्टी का चुनाव
मनी प्लांट के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है, ताकि पानी जड़ों में जमा न हो और जड़े सड़ने से बचें. इसके लिए आप सामान्य गार्डनिंग मिट्टी या पेड़ पौधों के लिए बनाई गई मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे मनी प्लांट की ग्रोथ बेहतर हो और यह लंबे समय तक स्वस्थ रह सकें.
खाद का उपयोग करें
मनी प्लांट को बेहतर ग्रोथ के लिए नियमित रूप से जैविक खाद या लिक्विड फर्टिलाइज़र दें. ये पौधे को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे उसकी पत्तियां हरी-भरी और मजबूत रहती है. खाद महीने में एक या दो बार देने से मनी प्लांट की वृद्धि तेज होती है और पौधा मजबूत बनता है.
नियमित प्रूनिंग करें
मनी प्लांट की प्रूनिंग, यानी साइड ब्रांच को काटना, पौधे को घना और मजबूत बनाने में मदद करता है. इससे इनमें नई पत्तियों का विकास होता है और पौधा बेहतर तरीके से फैलता है. नियमित प्रूनिंग से मनी प्लांट की संरचना भी मजबूत होती है, जिससे उसकी ग्रोथ बेहतर होती है.
लेखक
नित्या दूबे