केले की खेती में थ्रिप्स के आक्रमण से ऐसे करें बचाव, अन्यथा पूरी फसल हो सकती है बर्बाद! फल, सब्जियों में उपयोग होने वाली नीम तुलसी कीटनाशक बनाने की वैज्ञानिक विधि, जानें पूरी डिटेल बैंगन एवं टमाटर की खेती में लगने वाले बैक्टीरियल विल्ट रोग के कारण, लक्षण, जानें कैसे करें प्रबंधित केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक शहरी मधुमक्खी पालन की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान, यहां जानें सब कुछ
Updated on: 18 October, 2024 12:00 AM IST
केले की खेती में थ्रिप्स के आक्रमण से ऐसे करें बचाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Thrips Attack On Banana Crop: देश के ज्यादातार किसान कम समय में अच्छी कमाई के लिए पारंपरिक खेती से हटकर गैर-पारंपरिक खेती अपना रहे हैं. इनमें से अधिकतर किसान केले की खेती करना पंसद कर रहे हैं, क्योंकि केलाकी फसल कम लागत में अच्छी पैदावार देने के लिए उपयुक्त है और इससे मुनाफा भी काफी अच्छा होता है. लेकिन केले की फसल पर थ्रिप्स का आक्रमण होने पर इसकी पौदावार में कमी आ सकती है. बता दें, बरसात के बाद वातावरण में अत्यधिक नमी की वजह से इस समय थ्रिप्स का आक्रमण कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. पहले यह कीट माइनर कीट माना जाता था. इससे कोई नुकसान कही से भी रिपोर्ट नही किया गया था. लेकिन विगत दो वर्ष से पूरे बिहार से इस कीट का आक्रमण देखा जा रहा है.

थ्रिप्स आक्रमण के लक्षण

पत्तियों के गब्हभे के अंदर थ्रिप्स पत्तियों को खाते रहते है एवं डंठल (पेटीओल्स) की सतह पर विशिष्ट गहरे, वी-आकार के निशान दिखाई देते हैं. घौद में जब केला पूरी तरह से विकसित हो जाती हैं तो थ्रिप्स के लक्षण जंग के रूप में दिखाई देते हैं. थ्रीप्स पत्तियों पर, फूलों पर एवं फलों पर नुकसान पहुंचाते है, पत्तियों का थ्रिप्स (हेलियनोथ्रिप्स कडालीफिलस) के खाने की वजह से पहले पीले धब्बे बनते हैं, जो बाद में भूरे रंग के हो जाते हैं और इस कीट की गंभीर अवस्था में प्रभावित पत्तियां सूख जाती हैं. इस कीट के वयस्क फलों में अंडे देते है एवं इस कीट के निम्फ फलों को खाते हैं.

ये भी पढ़ें: बागवानी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है समुद्री शैवाल के अर्क, जानें उपयोग की विधि और लाभ!

खेती बुरी तरह प्रभावित

अंडा देने के निशान और खाने के धब्बे जंग लगे धब्बों में विकसित हो जाते हैं जिससे फल टूट जाते हैं. गर्मी के दिनों में इसका प्रकोप अधिक होता है. जंग के लक्षण पूर्ण विकसित गुच्छों में दिखाई देते हैं. पूवन, मोन्थन, सबा, ने पूवन और रस्थली (मालभोग) जैसे केलो में इसकी वजह से खेती बुरी तरह प्रभावित होता हैं. फूल के थ्रिप्स (थ्रिप्स हवाईयन्सिस ) वयस्क और निम्फ केला के पौधे में फूल निकलने से पहले फूलों के कोमल हिस्सों और फलों पर भोजन करती हैं और यह फूल खिलने के दो सप्ताह तक भी बनी रहती है. वयस्क और निम्फल अवस्था में चूसने से फलों पर काले धब्बे बन जाते हैं, जिसकी वजह से बाजार मूल्य बहुत ही कम मिलता है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

थ्रीप्स को कैसे करें प्रबंधित?

थ्रीप्स के प्रबंधन के लिए छिड़काव फूल निकलने के एक पखवाड़े के भीतर किया जाना चाहिए. जब फूल सीधी स्थिति में हो तो 2 मिली/लीटर पानी में इमिडाक्लोप्रिड के साथ फूल के डंठल में इंजेक्शन भी प्रभावी होता है. मिट्टी में थ्रिप्स प्यूपा को मारने के लिए, ब्यूवेरिया बेसियाना 1 मिली प्रति लीटर का तरल का छिड़काव करें.

थ्रिप्स के संक्रमण को रोकने के लिए विकसित हो रहे गुच्छे पॉलीप्रोपाइलीन से ढक दें. केला के बंच (गुच्छों), आभासी तना और सकर्स को क्लोरपाइरीफॉस 20 ईसी, 2.5 मिली प्रति लीटर का छिड़काव करना चाहिए.

English Summary: protect banana cultivation from thrips attack crop may be ruined
Published on: 18 October 2024, 11:22 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now