Top 10 Popular Tractors: भारत के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर, जानें कीमत, फीचर्स और ताकत स्वस्थ मछली की सही पहचान ऐसे करें, जानें जरूरी टिप्स और अन्य जानकारी किसानों की ताकत बढ़ाने एडीग्रो एक नया चेहरा! कंपनी के निदेशक अजय जावला ने लॉन्च किया एडीग्रो ब्रांड का लोगो और कृषि उत्पाद किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 20 May, 2024 12:00 AM IST
बिहार के 12 जिलों के फेमस 11 आम(Image Source: pinterest)

Mango: गर्मियों के आते ही बाजार में तरह-तरह के आम मिलने लगते हैं, और इसलिए आम के शौकिन लोगों को गर्मियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. और रहे भी तो क्यों ना? फलों के राजा से शेक, आम पापड़, अचार जैसे ना जाने कितने स्वादिष्ट व्यंजन जो बनाए जाते हैं. वैसे हमारे देश के लगभग सभी राज्यों में आमों की तरह-तरह की किस्में पाई जाती हैं. लेकिन, इन सभी राज्यों में से बिहार एक ऐसा राज्या हैं. जहां लगभग हर जिले की पहचान वहां के एक खास आम से होती है, और इसलिए बिहार के लोग आम को सूंघकर भी बता सकते हैं कि आम मीठा है या नहीं.

कृषि विभाग के अनुसार बिहार में 12 जिलों की पहचान 12 अलग-अलग किस्म के आमों से होती है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार के 38 जिलों में से 12 ऐसे जिलों के बारे में बताएंगे जिनकी पहचान आम से होती है. इसके अलावा यहां के किसान आम की खेती कर खूब मुनाफा भी कमाते हैं.

भागलपुर का जर्दालु

भागलपुर जिले में उत्पादित होने वाला ‘जर्दालु आम’ अपनी अनोखी खुशबू और मिठास के कारण देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसलिए जर्दालु आम को साल 2018 में भागलपुर के भौगोलिक संकेतक यानी जीआइ टैग प्रदान किया गया. इस आम की गुठली काफी पतली होती है और गूदे में रेशा न के बराबर होता है.

सीतामढ़ी का बंबइया

सीतामढ़ी का बंबइया आम पूरे देश में प्रसिद्ध है. लंगड़ा या मालदा के मुकाबले यह जल्दी पकने वाली आम की किस्म है. बंबइया आम मध्यम मिठास वाला बिना रेशे वाला गूदा और सुगंध में तीव्र होता है.

ये भी पढ़ें-  बिना रसायनों के प्राकृतिक रूप से केला को पकाने की सरल विधि, यहां जानें पूरी डिटेल

सुपौल का गुलाबखास

बिहार के सुपौल जिले में उत्पादित होने वाला गुलाबखास आम के नाम में पहले से ही खास जुड़ा हुआ है. इससे ही आप इस आम के स्वाद का अंदाजा लगा सकते हैं. इस आम के छिलके के एक हिस्से पर हल्का गुलाबी रंग दिखता है इस वजह से इसका नाम गुलाबखास है.

बक्सर का चौसा

बिहार के बक्सर जिले का फेमस चौसा आम स्वाद के मामले में यह अन्य किस्म के आमों की अपेक्षा थोड़ा अलग होता है. इस आम के छिलके पीले होते हैं और इसके फल का आकार काफी बड़ा होता है. इसके अलावा यह देर से पकने वाली आम की एक किस्म है.

समस्तीपुर का बथुआ

समस्तीपुर के आसपास के क्षेत्रों में बथुआ आम के बगीचे बहुतायत में पाये जाते हैं. इस आम को कुछ जगहों पर कंचन मालदा आम के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि आम की यह किस्म पकने पर सुनहले रंग की हो जाती है.

दरभंगा का कलकतिया

यह आम कोलकता में काफी प्रसिद्ध होने के कारण कलकतिया के भी नाम से जाना जाता है. इस आम को कलकतिया के अलावा हेमसागर के नाम से भी जाना जाता है.

मधुबनी का कृष्णा भोग

मधुबनी की कृष्णा भोग आम बिहार की खास आम किस्मों में से एक है. यह आम पकने पर सुनहरा रंग का हो जाता है, और खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है.

मधेपुरा और कटिहार का मालदा

मधेपुरा और कटिहार का मालदा आम, बिहार के आमों की प्रसिद्ध किस्मों में से एक है. आम के इस किस्म की खास बात यह है कि यह पकने के दौरान भी अपने हरे रंग का रंग बरकरार रखती है.

मुंगेर का चुरम्बा मालदा

मुंगेर के चुरम्बा मालदा आम को बिहार में आम का राजा माना जाता है. मुंगेर के हर बगीचे में चुरम्बा मालदा आम का पेड़ नजर आता हैं. यहां के आमों की बिहार सहित अन्य राज्यों में डिमांड है.

पटना का दुधिया मालदा

पटना जिले का दूधिया मालदा आम अपनी मिठास, सुगंध, गूदे की भरपूर मात्रा, और पतली गुठलियों और छिलकों के लिए जाना जाता है.

पश्चिम चंपारण का जर्दा

पश्चिम चंपारण का जर्दा आम देखने में जर्दालु आम की तरह ही होता है. इसका गूदा रसीला होता है और इसकी सुगंध भी खास होती है. यह आम पकने पर पीला होने की वजह से जर्दा कहलाता है.

English Summary: mango 11 special mango varieties of bihar GI tag mango
Published on: 20 May 2024, 12:46 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now