Date Plant in Pot: छुहारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन-बी6, प्रोटीन, कॉपर खनिज और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर के लिए बेहद लाभदायक होते हैं. साथ ही छुहारे के पौधे को घर में लगाने से हरियाली और ताजगी महसूस होती है. यह बाजार में काफी अच्छे दाम में मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं. छुहारे के पौधे को आप घर में भी लगा सकते हैं. तो आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको घर के गमलों में छुहारे के पौधे लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
गमले में छुहारे के पौधे लगाने की तरीका:
गमले करें तैयार: गमले में छुहारे का पौधा लगाते समय आपको जल निकासी छेद वाले गमले की जरूरत होती है. पौधे की वृद्धि गमले के आकार पर निर्भर करती है, इसलिए ध्यान रहे की ऐसे गमले लें. ताकि जिसमें पौधों की ग्रोथ अच्छे से हो सके.
बीज को भिगाएं: छुहारे के पौधे लगाने के पहले उसके बीज को रातभर पानी में भिगोकर रखें. इससे बीज को उगने में आसानी होता है और बीज का अंकुरण कम समय में हो जाता है.
बीज बोना : गमले में छुहारे का पौधा लगाते समय बीजों को हल्का सा मिट्टी के अंदर दबा दें और बीजों को एक-दूसरे से थोड़ी दूर पर बोएं. ताकि पौधे एक-दूसरे से टकराएं नहीं. साथ ही बाजों को हल्के से मिट्टी से ढक दें.
पर्याप्त धूप: छुहारे के पौधे गर्म वातावरण में अच्छे से अंकुरीत होते हैं, इसलिए यह जरूर ख्याल रखें कि गमले ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त मात्रा में धूप मिले.
पानी की मात्रा: इसके पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए बीजों को अच्छी तरह से पानी दें. लेकिन यह जरूर ध्यान रखें की पानी ज्यादा न हो, क्योंकि ज्यादा पानी से बीज सड़ सकते हैं.
अंकुरण और वृद्धि : कुछ हफ्तों में बीज अंकुरित हो जाते हैं, जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसे थोड़ी और जगह की जरूरत हो सकती है. इसके लिए अगर गमले में जगह कम हो तो पौधों को बड़े गमले में ट्रांसफर कर लें.
उचित देखभाल: छुहारे के पौधों को समय-समय पर पानी देते रहे लेकिन ध्यान रखें कि पानी का जमाव ज्यादा न हो. क्योंकि इससे पौधे सड़ सकते हैं. जबतक पौधे अंकुरित न हो तब तक पौधों को गीला ही रखें.
ये भी पढ़े. मनी प्लांट को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हमेशा रहेगा हरा-भरा!
अंकुरण और वृद्धि : गमले में कुछ हफ्तों में बीज अंकुरित हो जाए, जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसे थोड़ी और जगह की जरूरत हो सकती है. इसके लिए अगर गमले में जगह कम हो तो पौधों को बड़े गमले में ट्रांसफर कर दें.
लेखक: नित्या दूबे