Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 27 November, 2021 12:22 PM IST
Pusa Tejas (8656) Cariety

रबी सीजन की फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. गेहूं को इस सीजन की सबसे महत्वपूर्ण फसल माना जाता है. गेहूं की अधिक उपज और गुणवत्ता के लिए किसान कई उन्नत किस्मों की बुवाई करते हैं. मौजूदा समय में गेहूं की कई ऐसी किस्में हैं, जिनकी बुवाई किसानों को मालामाल कर देती है. ऐसी ही गेहूं की पूसा तेजस (8656) किस्म है. यह किस्म उपज के मामले में बहुत बेहतर है.

माना जा रहा है कि इस किस्म की बुवाई बंपर उपज देती है. अगर मध्य प्रदेश की बात करें, तो यहां किसान राज्य के कई जिलों में गेहूं का उत्पादन बढ़ाने व गुड प्रैक्टिस अपनाने के लिए कृषि विभाग किसानों से पूसा तेजस (8656) किस्म की बुवाई कराई जा रही है.

कृषि विभाग का दावा है कि इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल तक उत्पादन बढ़ सकता है. इसके साथ ही भाव भी अच्छा मिलेगा. बता दें कि गेहूं की यह किस्म खाने के साथ सर्वाधिक दलिया,पास्ता और ब्रेड बनाने में उपयोग की जाती है.

25-25 हेक्टेयर में पूसा तेजस (8656) की खेती (Cultivation of Pusa Tejas (8656) in 25-25 hectares)

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के हर विकास खंड में पहली बार 25-25 हेक्टेयर में पूसा तेजस की खेती की गई है. लगभग 125 किसानों ने एक हेक्टेयर या इससे अधिक रकबे में किस्म की बुवाई की है. इसके लिए ब्लाकवार छह कलस्टर बनाए गए हैं. किसानों को एक कलस्टर में 25 हेक्टेयर का रकबा शामिल कर प्रेरित किया जा रहा है.

पूसा तेजस (8656) के बीज पर सब्सिडी (Subsidy on seeds of Pusa Tejas (8656)

सबसे खास बात यह है कि ग्राम बीज योजना, सामान्य बीज वितरण अनुदान पर या राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में फसल पद्धति के माध्यम से सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराए गए. इसके अलावा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा किसानों को बुवाई के पहले प्रशिक्षण भी दिया गया. बता दें कि कृषि अनुसंधान केंद्र से प्रमाणित बीज किसानों को उपलब्ध कराया गया है.

ये खबर भी पढ़ें:गेहूं की फसल में लगने वाले रोग और प्रबंधन

पूसा तेजस (8656) किस्म से उपज (Yield from Pusa Tejas (8656) variety)

वहीं, इंदौर जिले में इस किस्म की खेती से प्रति हेक्टेयर 90 क्विंटल तक की उपज मिल रही है. गेहूं की इस किस्म की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि किसानों को इसका अच्छा भाव मिल रहा है. इस किस्म की बुवाई रतलाम जिले के लिए अच्छी मानी गई है, क्योंकि यहां इस किस्म की बुवाई  के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. 

अगर इसका परिणाम आर अच्छा मिला, तो अगले साल से रकबा बढ़ा दिया जाएगा. मौजूदा समय में यहां 55 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त हो रही है. माना  जा रही है कि अब गेहूं की पूसा तेजस (8656) किस्म से 80 से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज होगी.

English Summary: Yield will increase up to 25 quintals from Pusa Tejas (8656) variety of wheat
Published on: 27 November 2021, 12:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now