e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 10 February, 2022 5:53 PM IST
Kheti

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां पर अधिकतर लोग खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं. हमारे यह कई तरह की फसलों को विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जाती है. अच्छी फसल के लिए मिट्टी का भी उत्तम होना बेहद जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं 

कि सूखी खेती कैसे होती है और इसके लिए कौन सी किस्में सबसे बेहतरीन है. तो आइए आज हम सूखी खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सूखी खेती क्या है?

सूखी खेती उसे कहते हैं, जहां पर कम वर्षा में बिना सिंचाई के खेती की जा सकते है. उन स्थानों को शुष्क कृषि या सूखी खेत के लिए कहा जा सकता है.  सीधे तौर पर कहें, तो ऐसी जगह जहां पर वार्षिक वर्षा 20 इंच या इसे कम हो और बिना किसी सिंचाई की फसल को शुष्क खेती या सूखी खेती कहते है. आपको बता दें कि सूखी खेती में गोबर की खाद, बार-बार खेत की जुताई फसलों की निराई-गुड़ाई तथा खरपतवार को खेत से निकालने पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

सूखी खेती के लिए मिट्टी एवं नमी संरक्षण

किसान खरीफ की  फसल काटने के बाद खेत को नमी संरक्षण के लिए पुआल या पत्तियां बिछाएं। जिससे की खेत की नमी न उड़ने पाएं. नमी के इस तकनीक को मल्चिंग भी कहा जाता है. मल्चिंग का यह तरीका किसान खेत में बुवाई के तुरन्त बाद भी कर सकत हैं. फसल को मुरझाने व सुखी होने से बचाने के लिए वर्षा के पानी को तालाब में या सुरक्षित स्थान पर बांधकर जमा रखें. इसके बाद रबी की फसल की बुआई करने के बाद आंशिक सिंचाई आसानी से की जा सकती है.

ध्यान रखें कि, खेत में खरीफ की फसल के काटने के तुरंत बाद रबी की फसल को लगाएं ताकि खेती की मिट्टी में नमी से रबी अंकुरण अच्छे से हो सके. खेती करने योग्य फसलों को ऊंची जमीन में धान, मूंगफली,  सोयाबीन, गुन्दली, मकई, अरहर, उड़द, तिल, कुलथी, एवं मड़ुआ खरीफ में लगायी जाती है. मानसून के शुरुआत होते ही खरीफ फसल की बुवाई करना प्रारंभ कर दें.

उन्नत किस्में

सूखी खेती करने के लिए किसान भाइयों को अच्छी किस्मों का चुनाव होना बेहद जरूरी है,  जो कुछ इस प्रकार है...बाजरे की एचएचबी 67, आरएचबी 121, पूसा 222 व एमएच 169, मोठ की आर एम ओ-40, आर एम ओ 435 व आर एम ओ 225, ग्वार की आर जी सी 936 व आर जी सी 1001, मूंग की के 851, आर एम जी 62 व आर एम जी 268, तिल की टी सी 25 और आर टी 46 किस्मों को उत्तम माना जाता हैं.

इसके अलावा खेत में सही बीज दर, अन्तराल एवं उर्वरक की मात्रा का भी बहुत अधिक महत्व होता है. सूखी खेती के लिए आप आपने खेत में रॉक फॉस्फेट का उपयोग बीज बोने से 20 से 25 दिन पहले रॉक फास्फेट की मात्रा खेत में कम कर दी जाती है. जिससे फसल को नुकसान ना पहुंचे. सूखी मिट्टी में राइजोबियम कल्चर का उपयोग करने से फसल में नाइट्रोजन की निर्भरता बहुत हद तक कम हो जाती है.

English Summary: What is dry farming and how is it done
Published on: 10 February 2022, 06:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now