10 वर्ष पुरानी आदिवासी पत्रिका 'ककसाड़' के नवीनतम संस्करण का कृषि जागरण के केजे चौपाल में हुआ विमोचन ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 11 December, 2022 4:43 PM IST
डीएपी की जगह करें इन उर्वरकों का प्रयोग

गेहूं रबी सीजन की प्रमुख फसल है. भारत के कई राज्यों में गेहूं की खेती होती है. गेहूं की खेती में किसान मुख्यत डीएपी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन दिनों भारत के कई राज्यों में डीएपी की कमी देखी जा रही है. आज के इस लेख में हम आपको डीएपी के विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाजार में भरपूर मात्रा में व सस्ते दामों में उपलब्ध हैं.

क्या है डीएपीः

डीएपी का पूरा नाम डाई अमोनिया फास्फेट है. यह क्षारीय प्रकृति का रासायनिक उर्वरक है, जिसका उपयोग पौधों में पोषण के लिए किया जाता है. यह फसलों में नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस की कमी को पूरा करता है. डीएपी में 18 परसेंट नाइट्रोजन, 46 परसेंट फॉस्फोरस होता है. यह पौधों की जड़ों को विकसित करता है, जिससे पौधे अच्छी तरह बढ़ते हैं और फसल उत्पादन अच्छा होता है.

डीएपी के विकल्प- किसान गेहूं में एसएसपी व एनपीके का प्रयोग कर सकते है. क्योंकि एसएसपी और एनपीके में भी डीएपी की तरह ही नाईट्रोजन और फॉस्फोरस होता है. इनमें एसएसपी एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 18 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है. इसमें मौजूद सल्फर तिलहनी व दलहनी फसलों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है. वहीं दूसरी और एनपीके नाइट्रोजन, फास्फोरस और पौटेशियम से मिलकर बना होता है. एनपीके तीन अनुपात में बेचा जाता है जिसे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकता है. एनपीके के तीन तरह के पैकेट्स बाजार में उपलब्ध है. इसके तीन तरह के पैकेट बाजार में आते हैं जिन पर क्रमश:18:18:18, 19:19:19 तथा 12:32:16 के अनुपात लिखे हुए होते है. 12:32:16 एनपीके का इस्तेमाल पोटैशियम की कमी को पूरा करने के लिए करते हैं. पहला अंक नाईट्रोजन, दूसरा अंक फास्फोरस और तीसरा अंक पोटैसियम के लिए होता है. यानि कि इसमें 12% नाईट्रोजन, 32% फास्फोरस तथा 16% पोटैशियम होता है। एनपीके उर्वरक में फास्फोरस की मात्र डीएपी से 14% कम पाई जाती है.

कितनी मात्रा है जरुरी-

डीएपी के एक बैग में 23 किलो फॉस्फोरस और 9 किलो नत्रजन पाया जाता है. अगर डीएपी उपलब्ध नहीं है तो आप 3 बैग एसएसपी और 1 बैग यूरिया का प्रयोग कर सकते हैं. इस तरह आप कम लागत में अच्छी नाइट्रोजन व फास्फोरस युक्त उर्वरक इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें सल्फर व कैल्शियम तत्व पाए जाते हैं जो फसल के विकास में सहयोगी हैं.

डीएपी की तुलना में हैं सस्ते उर्वरक-

एक बैग डीएपी की कीमत लगभग 1200 रुपए के आसपास आती है, यदि आप डीएपी की जगह 3 बैग एसएसपी और एक बैग यूरिया खरीदते हैं तो इसकी लागत 1166 रुपए आएगी. जो कि एक बैग डीएपी से सस्ता है. इसके अलावा एक बैग डीएपी में 23 किलोग्राम फॉस्फोरस और 9 किलोग्राम नत्रजन होता है.

जबकि 3 बैग एसएसपी और एक बैग यूरिया में 24 किलो फस्फोरस, नाईट्रोजन 20 किलोग्राम और 16 किलोग्राम सल्फर होता है. इस तरह कम पैसों में ज्यादा पोषक तत्व वाली खाद का उपयोग कर सकते हैं. कई बार किसानों को डीएपी के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती है तक कहीं जाकर थोड़ी मात्रा में खाद मिलता है. अगर आप अन्य विकल्पों का उपयोग करेंगे तो समय के साथ पैसों की भी बचत होगी.

English Summary: Use these fertilizers instead of DAP in wheat cultivation, it will be good benefit in less money
Published on: 11 December 2022, 04:53 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now