Top Five Wheat Variety: गेहूं की खेती से अधिक लाभ पाने के लिए किसानों को गेहूं की उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. ताकि किसान कम समय में ही अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त कर उसे बाजार में बेच सके. साथ ही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा भी समय-समय पर फसलों की नई-नई किस्मों को विकसित किया जाता है. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए भारतीय कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई गेहूं की टॉप पांच उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. जो 100 से 120 दिन में पक जाती हैं और साथ ही ये किस्में 81 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देती हैं.
गेहूं की जिन टॉप पांच उन्नत किस्मों की हम बात कर रहे हैं. वह श्रीराम 303 गेहूं की किस्म, GW 322 किस्म, पूसा तेजस 8759 किस्म, श्रीराम सुपर 111 गेहूं और HI 8498 किस्म/ Shriram 303 wheat variety, GW 322 variety, Pusa Tejas 8759 variety, Shriram Super 111 wheat and HI 8498 variety है. ऐसे में आइए इन गेहूं की उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
गेहूं की टॉप पांच उन्नत किस्में/ Top Five Varieties of Wheat-
श्रीराम 303 गेहूं की किस्म- गेहूं की यह किस्म खेत में 156 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. इसका औसतन उत्पादन लगभग 81.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक किसानों को मिलता है. गेहूं की यह श्रीराम 303 गेहूं की किस्म पीला, भूरा व काला रतुआ रोधी किस्म है.
GW 322 किस्म- गेहूं की यह किस्म 3-4 पानी की मात्रा में ही पक जाती है. गेहूं की GW 322 किस्म से देश के किसान करीब 60-65 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म की पूरी फसल लगभग 115-125 दिन में अच्छे से पककर तैयार हो जाती है.
पूसा तेजस 8759 किस्म- गेहूं की पूसा तेजस किस्म 110 से 115 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. बता दें कि गेहूं की यह किस्म जबलपुर के कृषि विश्वविद्यालय में तैयार की गई गई है. इसे किसान प्रति हेक्टेयर लगभग 70 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.
श्री राम सुपर 111 गेहूं - गेहूं की यह उन्नत किस्म किसानों के लिए बेहद लाभकारी है. क्योंकि यह किस्म बंजर जमीन पर भी सरलता से उगाई जा सकती है. गेहूं की श्रीराम सुपर 111 गेहूं से किसान प्रति हेक्टेयर करीब 80 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इस किस्म से किसान बंजर जमीन पर लगभग 30 क्विंटल/हेक्टेयर तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. गेहूं की यह किस्म 105 दिनों तक पक कर तैयार हो जाती है.
ये भी पढ़ें : कठिया गेहूं की टॉप पांच उन्नत किस्में, उपज और फायदे
HI 8498 किस्म- गेहूं की HI 8498 किस्म को जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई है. इसे किसान प्रति हेक्टेयर 77 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, यह किस्म 125-130 दिन में पूरी तरह से पककर तैयार हो जाती है.