मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 17 December, 2022 4:12 PM IST
सेज प्लांट की खेती

सेज प्लांट एक बारहमासी पौधा है, इसमें विभिन्न रंगे के फूल खिलते हैं। इसे ऋषि पौधे भी कहा जाता है. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, साथ ही जड़ी जूड़ियों में भी, ऐसे में इसकी खेती भी मुनाफेमंद है. सेज की खेती  करने के लिए ज्यादा देखभाल करने की जरुरत नहीं होती, लेकिन शुरुआत में इसकी अच्छी तरह से देखभाल करनी होती है. जिस खेत में सेज की खेती करनी हो, वहां की मिट्टी का उपजाऊ होना बहुत ही आवश्यक है. आइए जानते हैं सेज की खेती के बारे में

सेज प्लांट के प्रकार-

दुनिया में कई तरह के सेज प्लांट होते हैं, इनमें से कुछ खाने योग्य नहीं होते, ऐसे में खेती करते वक्त सही पौधों का चयन जरूरी है. सेज की विभिन्न वैराएटी में गार्डन सेज, पर्पल सेज, ट्राई कलर सेज, गोल्डन सेज शामिल हैं. किस्म व स्थान के आधार पर सेज का स्वाद बदल जाता है. जैसे क्लेरी सेज की पत्तियां बहुत बड़ी होती हैं, इनका उपयोग वाइन को स्वादिष्ट बनाने में होता है. बैंगनी सेज में चमकीले नीले रंग के फूल होते हैं, इसका उपयोग खाने में होता है. तिरंगा सेज एक सजावटी किस्म है, जिसका स्वाद हल्का होता है, ऐसे में इसका उपयोग खाने में कम, सजावट में ज्यादा होता है. ग्रेप सेंटेड सेज, इसके पौधे बहुत बड़े होते हैं. पाइनएप्पल सेज, औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. व्हाइट सेज का इस्तेमाल मुख्यतः खाने के लिए होता है. स्कालेंट सेज वार्षिक पौधा है, जो सूरज की रोशनी में पनपता है. ऐसे में आप जलवायु व उपयोग के आधार पर सेज प्लांट के पौधे का चयन कर सकते हैं.

भूमि का चुनाव -

वैसे तो सेज की खेती किसी भी तरह की भूमि में की जा सकती है, लेकिन भूमि की मिट्टी भरना बहुत जरूरी है. अलावा खेत में गोबर की ग्रन्थ से कई बार जुड़कर आवेदन कर सकते हैं इस तरह मिट्टी में सेज की खेती बहुत आसानी से की जा सकती है.

पौधारोपण की जानकारी - 

सबसे अच्छी बात यह है कि सेज का पौधा किसी भी प्रकार के पौधारोपण में लगाया जा सकता है. इसके लिए किसी एक जीव की आवश्यकता नहीं होती है. इस संयंत्र को मध्यम ताप पसंद है. ऐसे में आसानी से सेज उगा सकते हैं.

पौधारोपण का समय –

सेज के ढांचे की पौध बनाने के लिए बीजारोपण का समय जुलाई से अगस्त के महीनों का होता है. जब बीजो से संयंत्र अंकित हो जाता है, तो इसके बाद इन पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर माना जाता है. इस दौरान यह संयंत्र बहुत अच्छी तरह से बढ़ रहा है.

सेज का पौधा लगाने का तरीका –

सेज का पौधा लगाने के लिए खेत में लगभग पांच से आठ इंच गहरा गड्डा बनाना चाहिए. इसके बाद सुत को गड्डे में देना चाहिए और जड़ में मिट्टी डाल दें. इसी तरह से प्रत्येक संयंत्र के बीच में आधा मीटर की दूरी रेस्टोरेशन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पशुओं में थन (लेवटी) कैसे बढ़ाएं, जानें इसके अंग्रेजी व देसी उपाय

 

सिंचाई करने का तरीका –

सेज की खेती को हल्का-हल्का पानी देते रहना अच्छा माना जाता है. पौधे लगाने के बाद पूरे खेत में पानी भर देना चाहिए और फिर इसके बाद जब भी खेत की मिट्टी सूखने लगे, तो इसे पानी से भर देना चाहिए. खेत में हल्की नमी हमेशा बनाये रखनी चाहिए। इसे पौधों की बढ़वार अच्छी होती है. जिससे खेती में फायदा होता है और अच्छा मुनाफा मिलता है.

English Summary: This plant is used to make spices and medicines, farmers are making money by cultivating it.
Published on: 17 December 2022, 04:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now