Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 28 April, 2023 5:48 PM IST
गमलों में उगा सकते हैं ये सब्जी

अगर आप अपने घर के गमले में सब्जी उगाने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. गमले में आप प्याज और धनिया समेत विभिन्न सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं. तो, आइए उन्हें उगाने के तरीकों पर एक नजर डालें.

गमले में उगा सकते हैं प्याज

प्याज उगाने का तरीका (Onion) 

गमले में प्याज उगाना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़े गमले की आवश्यकता होगी. इसके बाद उसमें मैदान या खेत की मिट्टी डाल दें. वहीं, मिट्टी को गमले में डालने के बाद उसे तैयार भी करना जरूरी है. इसके लिए उसमें खाद और पानी डालकर थोड़ी देर छोड़ना है. खाद की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. इसके बाद, एक ऐसा प्याज लेना है, जिसमें हरी पत्ती नजर आए. उस प्याज को फिर गमले में मिट्टी के अंदर गाड़ देना है. वहीं, प्याज को इस तरह से गाड़ना है कि उसकी हरी पत्ती बाहर दिखे. इसके बाद थोड़ी दूरी पर और भी हरी पत्तियों वाला प्याज मिट्टी के अंदर गाड़ दें. फिर गमले को ऐसी जगह पर रखना है, जहां धूप और छांव बराबर मात्रा में मिले. इस प्रक्रिया के कुछ दिन बाद गमले में ढेर सारा प्याज नजर जाएगा. 

यह भी पढ़ें- कम मेहनत में घरों पर आसानी से उगाई जाने वाली 5 सब्जियां

 

गमले में उगा सकते हैं धनिया

धनिया उगाने की विधि (Coriander)

गमले में धनिया उगाने के लिए सबसे पहले उपजाऊ मिट्टी की जरुरत होगी. जो खेतों में मिल सकती है. इसके बाद, धनिया के अंकुरित बीज को साफ-सफाई के बाद मिट्टी में गाड़ देना है. फिर, उसके ऊपर से जरा सा पानी डालना है. पांच-छह दिन बाद धनिया की हरी पत्ती गमले में नजर आने लगेंगी.

यह भी पढ़ें- धनिया के सबसे घातक रोग लौंगिया का रोकथाम कैसे करें?

गमले में उगाए नींबू

नींबू उगाने की विधि

नींबू उगाने के लिए गमले की साइज बड़ी होनी चाहिए. दरअसल, नींबू के जड़ चारों तरफ से फैलते हैं. इसके बाद गमले में मिट्टी डालने से पहले उसमें छेद भी कर लें ताकि पानी की निकासी हो सके. मिट्टी में अच्छे क्वालिटी का खाद भी डालना है. फिर, गमले में नींबू के पौधे को लेकर मिट्टी में गाड़ देना है. वहीं, नियमित रूप से इसमें पानी भी डालना है. ऐसा करने के दो-तीन महीने बाद गमले में नींबू नजर आने लगेंगे.

यह भी पढ़ें- नींबू को रसीले व गुच्छों में उगाने के लिए इन उर्वरकों का करें उपयोग

गमले में पुदीना उगाने की विधि

पुदीना उगाने की विधि

पुदीना पेट के लिए बहुत अच्छा होता है. इसे भी गमले में उगाना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले ऐसा गमला चुनना होगा, जिसमें जल निकासी की व्यवस्था हो. फिर उसमें मिट्टी भर देना है. लेकिन गमले में ऊपर का 2-3 इंच हिस्सा खाली रखना है. अब उसमें बीज डाल देना है. फिर समय-समय पर गमले में पानी डालना है. कुछ समय बाद पुदीना गमले में नजर आने लगेंगे.

यह भी पढ़ें- 4 से 6 इंच गहरे और चौड़े कंटेनर में ऐसे लगाएं पुदीना, फिर ऐसे करें देखभाल और कटाई

गमले में लगा सकते हैं हरी मिर्च

हरी मिर्च उगाने की विधि

हरी मिर्च वैसे तो काफी तीखी होती है लेकिन कई लोग इसे शौक से खाते हैं. इसे भी घर के गमलों में उगा सकते हैं. इसके लिए आपको गमला और मिट्टी के के साथ हरी मिर्च के पौधे की जरुरत पड़ेगी. मिट्टी में गड्ढा बनाकर हरी मिर्च के पौधे को गमला में लगाना है. इसके बाद उसमें पानी देकर धूप में रख देना है. वहीं, समय-समय पर गमले में पानी और ऑर्गेनिक खाद भी डालते रहना है. इस प्रक्रिया के 60-70 दिन में आपको गमले में हरी मिर्च दिखाई देने लगेगी. 

यह भी पढ़ें- घर में हरी मिर्च उगाना है बहुत आसान, अपनाएं ये तरीका

English Summary: These Vegetables can grow in pot here is method to plant
Published on: 28 April 2023, 06:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now