भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मुख्य व्यवसाय है. देश में लगभग आधी आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर ही निर्भर है. यही वजह है कि देश के किसान पूरे सालभर अलग-अलग फसलों की खेती करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जून-जुलाई का महीना किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण महीना होता है. वो इसलिए, क्योंकि इस महीने में किसान अपनी खेती के लिए सबसे अहम काम करते हैं.
जून-जुलाई में होती है सबसे मुख्य फसलों की खेती
दरअसल, भारतीय फसल को मौसम के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है. पहला खरीफ सीजन, दूसरा रबी सीजन और तीसरा जायद सीजन. खरीफ की खेती का मौसम मानसून के दौरान जून से लेकर अक्टूबर तक चलता है. वहीं, रबी की खेती का मौसम नवंबर से लेकर अप्रैल तक चलता है. ऐसे में अभी किसानों के लिए खरीफ का सीजन चल रहा है. खरीफ के सीजन में ही भारत की सबसे मुख्य फसलों में से एक धान की खेती (Paddy farming) की जाती है.
धान की खेती के अलावा भी कई विकल्प
जैसा की हमने ऊपर बताया कि इस सीजन में ज्यादातर किसान भाई देश की सबसे मुख्य फसल धान की खेती की ओर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि किसानों के पास इस सीजन में खेती करने के लिए और भी कई विकल्प मौजूद हैं.
पहला विकल्प
सब्जियों की खेती- ख़रीफ फसलों में कई मुख्य सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं. जैसे - टमाटर, बैंगन, मिर्च,भिंडी,ग्वार,जैसे कई सब्जियों की खेती आप इस सीजन में कर सकते हैं.
दूसरा विकल्प
फलों के लिए जून-जुलाई का महीना जरूरी माना जाता है, तो इस दौरान किसान फलों के बाग भी लगा सकते हैं.
आम
नए बाग़ लगाने के लिए रोपाई का काम शुरू करें. फलों को तोड़कर बाज़ार में भेजें. साथ ही बाग़ में जल निकासी की व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें: जून महीने में लगाएं ये सब्जियां, लंबे समय तक होगी मोटी कमाई
केला
अवांछित पत्तियों को निकाल दें और पेड़ों पर मिट्टी चढ़ा दें. नए बाग़ लगाने के लिए रोपाई का काम शुरू करें.
अमरुद
जून-जुलाई में किसान नए बाग़ रोपने का काम भी कर सकते हैं.
लीची
वहीं, किसान बाग़ में जल निकास का प्रबंधन कर सकते हैं. वहीं, नए बाग़ रोपने का काम भी कर लें.
साथ ही इस महीने में किसान औषधीय पौधे की खेती भी कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के वक्त में देशभर में औषधीय उत्पादों की अच्छी खासी मांग है.