Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 26 May, 2022 2:05 AM IST
दीमक का प्रकोप किसानों के लिए बन रहा खतरा

दीमक हमारी खेती की एक बहुत बड़ी बीमारी है. यह किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर देती है. जिस पौधे में यह लग जाती है उसे बचा पाना किसानों के लिए बहुत मुश्किल होता है. खेती को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों में सबसे ज्यादा खतरनाक दीमक   है.

चाहे घर का फर्नीचर हो, बगीचे के पौधे हों या हमारे खेत खलिहान, दीमक हर जगह धावा बोल देता है.

क्या है दीमक (what is termite)

दीमक चींटी की तरह दिखने वाले या उससे भी छोटे कीट होते हैं जो घर में लकड़ी से निर्मित वस्तुओं, दीवारों तक को जर्जर कर डालता है और घर के बाहर हमारे बाग बगीचों और खेतों पर हमला बोल देता है. यूं तो दीमक किसी भी मौसम में लग जाता है लेकिन बरसात का नमी वाला मौसम दीमक के लिए अनुकूल है.

दीमकों की भी होती हैं बस्तियां 

दीमक हमारे बीच कोई आज या कल की बात नहीं है यह 20 से 30 लाख वर्ष पुराना कीट है. चीटियों की तरह इनकी भी बस्तियां होती है यह प्राय गर्म और शीतोष्ण क्षेत्रों में ज्यादा पनपती हैं. चीटियों की तरह इनकी भी बस्तियां होती है और इनकी बस्तियों को termitarium कहा जाता है. आप सोच रहे होंगे कि यह बस्तियां बनाते कैसे हैं. दीमक हल्की गीली और नमी वाली मिट्टी में अपनी लार को मिलाकर बस्तियों का निर्माण करते हैं.

दीमक की लार में जो द्रव्य पाया जाता है वह जब मिट्टी के साथ मिल जाता है और उस पर धूप पड़ती है तो यह कठोर हो जाता है. दीमक की बस्तियों की ऊंचाई 2 फुट से लेकर 10 मिनट तक हो सकती है. 

चीटियों की तरह ही दीमक को भी राजा, रानी, श्रमिक और सैनिक दीमक में बांटा गया है और जो हानि हमारे घरों, बाग- बगीचों और खेत खलिहानों को पहुंचाई जाती है, उसके लिए श्रमिक दिमाग को ही उत्तरदाई माना जाता है.

दीमक से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि जब भी तब जब यह एक बार लग जाती है तो बहुत सारा नुकसान कर चुकी होती है. दीमक को भगाने के लिए प्राकृतिक और रासायनिक दोनों ही तरीके अपनाए जाते हैं.

पेड़-पौधों को दीमक से बचानें के रासायनिक तरीके 

पौधों को दीमक से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत जरूरी है कि मिट्टी को संभाला जाए. मिट्टी में यदि दीमक के संक्रमण को रोक दिया जाए तो यह पेड़-पौधों तक नहीं पहुंचेगा. वर्षा ऋतु में जब नए संक्रमण की शुरुआत होती है तब पौधों, फसलों बगीचों और घर के फर्नीचरों के लिए क्लोरपीरिफॉस का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह लंबे समय तक असर दिखाने वाला कीटनाशक है। इसे कुल 19 लीटर पानी में 1 लीटर मिलाया जाता है.

लिंडेन 20% ईसी (Lindane 20% EC) की एक लीटर मात्रा को 19 लीटर पानी में मिलाकर पौधों में छिड़काव किया जाता है. इमिडाक्लोप्रिड 30.5% एससी की  10.5 मिली लीटर मात्रा को 5 लीटर पानी में मिलाकर पेड़ पौधों की जड़ों में छिड़काव किया जाता है. यह इस तरह का कीटनाशक है जिसका अनुमान दिमाग लगा ही नहीं पाती और चकमा खा जाती है.

ऑररसैनिकडाइऑक्साइड जिसे वाइट ऑरसैनिक भी कहा जाता है, यह भी एक गंधहीन और स्वादहीन सफेद रंग का रसायनिक पाउडर है जो पानी में घुल जाता है. इसका छिड़काव दीमक नियंत्रण के लिए किया जाता है. पर्मेथ्रिन (Permethrin) का प्रयोग भूमिगत दीमक के नियंत्रण के लिए किया जाता है.

 दीमक से बचाव के प्राकृतिक तरीके

पेड़ पौधों को दीमक से बचानें के प्राकृतिक तरीके भी बहुत चलन में है. इसके लिए सूत्रकृमि का उपयोग किया जा सकता है. परजीवी कीड़ों को भी दीमक की कॉलोनियों को नष्ट करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. परजीवी निमेटोड को दीमक बहुत पसंद होती है और यह आसपास की दुकानों में आसानी से मिल जाता है. इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है. नेमाटोड लगातार प्रजनन करते हैं और दीमक को तब तक खाते हैं, जब तक कि पूरी कॉलोनियां समाप्त नहीं हो जातीं है.

गीले गत्ते का जाल बना कर भी दीमक को नष्ट किया जा सकता है. खेतों की गीली घास हटाकर भी इसके संक्रमण को खत्म किया जा सकता है क्योंकि दीमक को नमी बहुत पसंद होती है, यदि उसे नमी नहीं मिलेगी तो पनपने का ज्यादा अवसर भी नहीं मिलेगा. खेतों से समय-समय पर दीमक वाली मिट्टी को हटाते रहें ताकि उसे अधिक पनपने का अवसर न मिले.

इसके अलावा प्राकृतिक कीटनाशकों के रूप में पुदीने और लहसुन का उपयोग भी किया जा सकता है. हमारे किसान भाई दीमक नियंत्रण के लिए रासायनिक और प्राकृतिक तरीके अपना सकते हैं और अपने खेतों को दीमक से बचा सकते हैं.

English Summary: termites problems in crops are becoming threat for farmers
Published on: 25 May 2022, 11:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now