Shri Ram 111 ये गेहूं की एक ऐसी किस्म है जो अन्य किस्मों की तुलना में कम पीना की खपत के साथ ज्यादा उत्पादन देती है. यह मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बोई जाने वाली किस्म है किसी भी दूसरी किस्म से अगर इसकी तुलना की जाए तो यह 5 से 6 क्विंटल प्रति एकड़ ज्यादा उत्पादन देती है. मध्यप्रदेश में अगर गेहूं के उत्पादन को देखा जाए तो 1964-65 में गेहूं का सिर्फ 12.26 मिलियन टन उत्पादन था, लेकिन साल 2019-20 में बढ़कर यह 107.18 मिलियन टन पर पहुंच गया है.
Shri Ram 111 की खासियत
गेहूं की दूसरी किस्मों की तुलना में अच्छी उत्पादक क्षमता के चलते Shri Ram 111 किसानों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसकी खासियत पर अगर गौर की जाए तो इसका दाना बड़ा एवं चमकदार होता है. इसके पेड़ की लंबाई भी अच्छी होती है जिससे इसमें भूसा ज्यादा निकलता है. इन्हीं विशेषताओं के चलते Shri Ram 111 न केवल मध्यप्रदेश के किसानों के बीच में पोपुलर है बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में भी किसानों के बीज में पोपुलर है.
ये भी पढ़ें: चना की खेती कब और कैसे करें? यहां जानें बुवाई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण जानकारी
बुवाई करने का समय
Shri Ram 111 अगेती और पछेती दोनों तरीके की बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसलिए इसकी बुवाई करना 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच ज्यादा उपयुक्त है.
सिंचाई कितनी करें
ये किस्म अन्य किस्मों की तुलना में कम पानी में होती है, इसलिए इसके लिए 3 से 4 बार पानी देना ठीक रहता है.
फसल पकने का समय
Shri Ram 111 लगभग 105 दिनों में पककर तैयार होने वाली किस्म है. इसके अलावा इसका दाना कठोर और चमकदार होता है.
उत्पादन क्षमता
Shri Ram 111 से होने वाले उत्पादन को अगर देखा जाए तो प्रति एकड़ 26 क्विंटल के हिसाब से होता है.