मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 20 May, 2024 12:23 PM IST
गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट से ऐेसे करें रोकथाम (Picture Credit - Freepik)

Sugarcane Cultivation: देश के कई राज्यों में गन्ने की खेती की जाती है. लेकिन सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. दोनों ही ऐसे राज्य है, जहां सबसे अधिक चीनी मिलें मौजूद है. इसके अलावा गन्ने की फसल बिहार, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्रप्रदेश और उत्तराखंड में भी लगाई जाती है. ऐसे में गन्ना किसानों के लिए इसकी खेती सुरक्षित तरीके से करनी बेहद जरूरी हो जाती है, क्योंकि इसकी फसल में बहुत जल्द कीटों और रोगों का प्रकोप होता है. अगर समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की जाएं, तो इससे फसल भी खराब हो सकती है.

गन्ने के कल्ले को करती है नष्ट

गन्ने की फसल में सबसे नुकसानदेह कीट या बीमारी कोई है, तो वह लाल सड़न रोग है और इसके बाद चोटी बेधक कीट (braid borer insect) के प्रकोप को सबसे खतरनाक माना जाता है. हाल ही में गन्ने की फसलों में कुछ क्षेत्रों में इस चोटी बेधक कीट का प्रकोप देखने को मिला है, जिससे गन्ना किसानों के बीच बड़ी चिंता बनी हुई है. चौटी बेधन कीट गन्ने के कल्ले को नष्ट कर देता है, जिससे पूरी फसल खराब हो जाती है. ऐसे में किसानों के लिए इस कीट की शुरुआती अवस्था में ही रोकथाम करनी चाहिए, जिससे फसल को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: काला मक्का की खेती से किसानों की होगी ताबड़तोड़ कमाई, एक भुट्टे की कीमत है 200 रुपये

चोटी बेधक कीट से होने वाले नुकसान

चोटी बेधक कीट इसे अधिकतर किसानों के बीच कंसुवा, गोफ का सूखना, कन्फ्ररहा और सुंडी का लगना के नाम से भी पहचाना जाता है. गन्ने की फसल पर इस कीट का प्रकोप सबसे पहले इसकी पत्तियों पर होता है. शुरूआती अवस्था में इस कीट के लगने से पत्तियों पर छर्रे बनने लगते हैं और पत्तियों का विकास रूक जाता है. वहीं इस कीट की अंतिम अवस्था में गन्ने का बढ़ना रूक जाता है, जिससे फसल को नुकसान होने लगता है. किसानों को इस कीट की पहली पीढ़ी पर ही खत्म कर देना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होते है, तो इसकी दूसरी पीढ़ी का लार्वा प्यूपा में बदलना शुरू हो जाता है और इस पर कीटनाशकों का भी कोई असर नहीं होता. इसके बाद, कुछ दिनों में ही प्यूपा के परिपक्व हो जाने पर इसमें से तितलियां बाहर आने लग जाती है, जो गन्ने की पत्तियों पर अपने अंडे देकर फिर से लार्वा निकलती है और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाती है.

चोटी बेधक कीट की रोकथाम

किसानों को सबसे पहले खुद से ही अपने खेत का निरीक्षण करना चाहिए, इसके लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों की सहायता भी ले सकते हैं. अगर चोटी बेधक कीट शुरूआती अवस्था में है, तो एक सप्ताह के अंदर गन्ने की फसल पर कोराजन दवा का इस्तेमाल करें. इस दवा का उपयोग किसान प्रति एकड़ में लगभग 150 ml कर सकते है. इसका खेतों में छिड़काव करने के लिए प्रति एकड़ के अनुसार 400 लीटर साफ पानी लेकर इसमें इस दवा को मिला देना है. घोल तैयार हो जानें के बाद गन्ने के पौधे की जड़ों के आस-पास इसका छिड़काव करना है. ध्यार रखें की छिड़काव पत्तियों पर ना हो और आप जब छिड़काव करें, तो सुबह या शाम का ही वक्त हो.

छिड़काव के लगभग 24 घंटे के अंदर ही आपको अपने गन्ने के खेतों की सिंचाई कर देनी चाहिए, इससे दवा जड़ों तक पहुंचकर आसानी से पूरे पौधों में फैल जाती है और कीट की रोकथाम में भी काफी मदद मिलती है. इसके बाद आपको गन्ने की खेती की दूसरी सिंचाई 10 से 12 दिनों के बाद करनी है. सिंचाई के बाद किसान गन्ने के खेत की जुताई व गुड़ाई कर सकते हैं.

English Summary: peak borer infection in sugarcane crop damage and prevention
Published on: 20 May 2024, 12:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now