Subsidy of Onion Farming: आज के किसान तेजी से बागवानी फसलों की तरफ रुख कर रहें है, क्योंकि इसमें उन्हें कम लागत में अच्छा मुनाफा मिलता है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने इन बागवानी किसानों की झोली भर देने वाली खुशखबरी दी है.
दरअसल, बिहार सरकार राज्य के किसानों को प्याज की खेती करने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके तहत राज्य सरकार किसानों को प्याज की खेती करने के लिये प्रति हेक्टेयर 98,000 रुपये की लागत पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. मतलब ये कि किसानों को सरकार 49,000 रुपये मुहैया करा रही है. इसका लाभ किसान कैसे लें चलिए जानते हैं.
सब्सिडी का लाभ पाने के लिए किसान यहां से करें आवेदन
इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिये किसान अपनी नजदीकी जिले के उद्यान विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्याज की खेती के बारे में ध्यान देने योग्य बातें-
इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. इसकी खेती जलभराव वाली भूमि में नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसको कंद के रूप में उगाया जाता है. इसकी खेती के लिए मिट्टी का 5 से 7 P.H. मान वाली भूमि की जरूरत होती है. सर्द और गर्म दोनों जलवायु में इसकी खेती की जाती है.
ये भी पढ़ें: प्याज की उन्नत खेती के लिए अपनाएं कृषि वैज्ञानिकों की ये टिप्स, बढ़ेगा मुनाफा
अगर प्याज की खेती में मुनाफे की बात करें, तो एक हेक्टेयर में इसकी खेती से लगभग 300 से 400 क्विंटल का उत्पादन लिया जा सकता है. वही इसके दो पैदावार से किसान तकरीबन 800 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते हैं. इस हिसाब से अंदाजा लगाएं, तो किसान हर साल 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं या इससे ज्यादा भी, क्योंकि प्याज की डिमांड सालोंभर बाजार में अच्छी खासी बनी रहती है.