Saffron Farming: युवा किसान ने किया कमाल, कमरे में केसर उगा बेच रहा 5 लाख रुपये किलो! Success Story: प्राइवेट नौकरी छोड़ किसान ने शुरू की पपीते की जैविक खेती, अब कमा रहे शानदार मुनाफा! ट्राइकोडर्मा: फसलों को रोगों से बचाने और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने का प्राकृतिक तरीका सचिन जाटन: महिंद्रा NOVO 605 DI के साथ सफलता की कहानी, कड़ी मेहनत और सही चुनाव ने बनाई कामयाबी की राह! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक किसानों के लिए खुशखबरी! सिंचाई के लिए Free में मिलेगा बिजली कनेक्शन, ऐसे करें अप्लाई
Updated on: 11 February, 2025 12:01 PM IST
एक ही खेत में उगाएं 5 तरह का हरा चारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fodder crops for dairy cattle: पशुपालकों के लिए हरा चारा एक महत्वपूर्ण आहार होता है, जिससे दूध उत्पादन बढ़ता है और पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर रहता है. लेकिन हर मौसम में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक चुनौती होती है. ऐसे में, मल्टीकट फसल प्रणाली अपनाकर किसान एक ही खेत में पांच प्रकार के हरे चारे की खेती कर सकते हैं. यह विधि लागत कम करने के साथ-साथ अधिक उत्पादन में मदद करती है.

एक ही खेत में 5 तरह के चारे उगाने के फायदे

  • लगातार हरा चारा उपलब्ध – सालभर पशुओं के लिए ताजा चारा मिलता रहेगा.
  • संतुलित पोषण – विभिन्न फसलों से प्रोटीन, फाइबर और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं.
  • कम लागत, ज्यादा मुनाफा – उर्वरक और पानी की कम खपत से लागत में कमी आती है.
  • मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है – अलग-अलग फसलें मिट्टी को नुकसान नहीं पहुंचातीं.
  • जलवायु के अनुसार अनुकूलन – विभिन्न चारे एक साथ उगाने से सूखा या अधिक बारिश की स्थिति में भी उत्पादन प्रभावित नहीं होता.

इन 5 फसलों को उगाएं एक साथ

नेपियर घास (Napier Grass)

  • जल्दी बढ़ने वाली घास जो बार-बार कटाई के बाद भी तेजी से बढ़ती है.
  • इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जिससे दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.
  • इसे वर्षभर उगाया जा सकता है.

ज्वार का हरा चारा (Sorghum Fodder)

  • सूखा सहनशील फसल, जो कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती है.
  • इसमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा होती है.
  • गर्मियों और मानसून में उगाने के लिए उपयुक्त.

बरसीम (Berseem)

  • यह सर्दियों का सबसे अच्छा चारा है, जिसमें प्रोटीन भरपूर होता है.
  • एक बार बोने पर कई बार कटाई की जा सकती है.
  • पशुओं को पसंद आने वाला नरम और सुपाच्य चारा.

मक्का का हरा चारा (Maize Fodder)

  • अत्यधिक ऊर्जा और स्टार्च वाला चारा, जिससे दूध में वसा की मात्रा बढ़ती है.
  • यह तेज़ी से बढ़ता है और जल्दी कटाई के लिए तैयार हो जाता है.
  • गर्मी और बरसात के मौसम के लिए उपयुक्त.

गिनी घास (Guinea Grass)

  • बार-बार कटाई के बाद भी तेजी से बढ़ती है.
  • इसमें अधिक प्रोटीन होता है और यह पशुओं के लिए सुपाच्य होती है.
  • सूखा सहने की क्षमता अधिक होती है.

खेती की प्रक्रिया

भूमि की तैयारी:

  • खेत की गहरी जुताई करें और उचित मात्रा में जैविक खाद डालें.
  • सिंचाई की सही व्यवस्था सुनिश्चित करें.

बीजों का चयन एवं बुवाई:

  • अलग-अलग फसलों के लिए सही बीज का चयन करें.
  • एक ही खेत में अलग-अलग हिस्सों में या मिश्रित रूप से बीज बो सकते हैं.

सिंचाई एवं देखभाल:

  • जरूरत के अनुसार ड्रिप सिंचाई या स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाएं.
  • खरपतवार नियंत्रण करें और समय-समय पर खाद डालें.

कटाई एवं भंडारण:

  • उचित समय पर चारे की कटाई करें ताकि अधिकतम पोषक तत्व मिल सकें.
  • अतिरिक्त चारे को साइलेज (Silage) या सूखा चारा बनाकर संग्रहित करें.
English Summary: multi cut fodder farming technique row 5 types of green fodder
Published on: 11 February 2025, 12:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now