LPG Price Cut: 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें अपने शहर में गैस के नए रेट बिहार में APEDA का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से केला, पपीता एवं अन्य फल उत्पादक किसानों को मिलेगा सीधा लाभ देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 19 February, 2022 5:31 PM IST
हाईब्रिड खेती का मॉडल तैयार

किसान अब अपनी पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर अपने खेत में हाइब्रिड की खेती को अपना रहे है. खेती में नवाचार के तरीके को देश के किसान तेजी से अपना रहे हैं. आज के समय में इस तरीके से किसान हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं. इसी को देखते हुए राजस्थान के उदयपुर संभाग के आयुक्त ने अपने सभी जिलों ने नवाचार करने की योजना बनाई थी.

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के डीएम को अपने क्षेत्र में नवाचार की योजना तैयार कर उसे पेश करने को कहा था. इस योजना पर जिले के कई डीएम ने अपना भरपूर योगदान दिया. इसी क्रम में जिले के डीएम नीलाभ सक्सेना ने किसानों की फसल का एक खाका तैयार करते हुए उसे अपने जिले में लॉन्च किया. इसमें जिले के कम से कम 2 हजार से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया इसके अलावा  सीताफल और आंवले की खेती के लिए लगभग 400 किसानों को शामिल किया जाएगा.

किसानों पर लगभग 4 हजार रूपए खर्च (About 4 thousand rupees spent on farmers)

जिले के डीएम ने किसानों को यह भी बताया की हाईब्रिड खेती के लिए हर एक किसानों पर लगभग 4 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे और वहीं नरेगा. डीएमएफटी की तरफ से किसानों के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जिससे उन्हें इस खेती से और भी अधिक लाभ हो.

आपको बता दें कि नवाचार की इस योजना में कई तरह की फसलों को तैयार किया जाएगा और कृषि पैदावार को बढ़ाने के लिए भी इस योजना में कई बेहतर प्लान बनाया जाएगा. इस प्लान की सभी जानकारी कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने उदयपुर संभागीय आयुक्त के समक्ष रखा है.

यह भी पढ़ेः हाइब्रिड से खेती कर उठाएं लाभ

जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि किसानों को हाइब्रिड की खेती करने के लिए उद्यान विभाग की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जाता है. अगर किसी भी किसानों को इसकी खेती करने में परेशानी आती है, तो आप इनकी सहायता लें सकते है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहीं एक किसान अपने खेत में गेहूं व धान की खेती से लगभग 8 से 10 हजार रुपए कमाते है, लेकिन वहीं किसान हाइब्रिड की खेती से लगभग 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकता है.  

 योजना के लाभ (Benefits of the plan)

  • इसमें किसानों को खेती के 50दिनों के बाद से ही तीन माह तक लगातार आय दी जाएगी.
  • इसे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • नवाचार की खेतों को बढ़ावा देकर किसानों को लाभ दिलाना.
  • इसे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • इस खेती में कम लागत और अधिक मुनाफा होता है.
English Summary: Model of hybrid farming being prepared in the districts, more than 2 thousand farmers participated
Published on: 19 February 2022, 05:35 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now