Natural Fertilizer: देश में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप का प्रकोप जारी है, इससे इंसानों के साथ-साथ जानवर और पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. तेज गर्मी से इंसान और जानवर तो बीमार पड़ ही रहे है, इससे पेड़-पौधें भी सूख कर बेजान हो रहे हैं. ऐसे में आप घर में रहकर भी पेड़-पौधों को इस चिलचिलाती गर्मी और धूप से बचाने के लिए होममेड लिक्विड खाद को बनाकर इसका उपयोग कर सकते हैं. इस खाद को बनाने के लिए आपको केले के छिलकों की आवश्यकता होती है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने का तरीका जानें.
फ्रूटिंग के लिए है फायदेमंद
अधिकतर लोग छिलके वाले फल खाना पंसद करते हैं, और फल खाने के बाद छिलका बेकार समझकर फेंक देते हैं. इन्हीं फलों में से एक केला भी है, ज्यादातर लोग छिलके में से केला निकालकर खा लेते हैं और उसके छिलके को फेंक देते हैं. लेकिन आपको बता दें, जिस प्रकार केला स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, ठीक उसी प्रकार इसका छिलका भी लाभकारी होता है. केले के छिलके में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पौधें के अच्छे विकास और फ्रूटिंग के लिए फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: धान की उत्तम खेती के लिए पूसा बासमती की ये किस्में हैं वरदान
केले के छिलके से बनाएं नेचुरल खाद
घर में ही केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलकों को इकट्ठा कर लेना है. इन छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और इन्हें पानी में डालकर एक हफ्ते के लिए रख दीजिए. यदि आप छिलके के टुकड़े नहीं करना चाहते हैं, तो इसके पूरे छिलके को भी पानी में डाल कर रख सकते हैं. अब आपको बीच बीच में इसके पानी को चलाते रहना है, जिससे पानी और छिलका अच्छे से मिक्स हो जाए. एक हफ्ता पूरा होने के बाद इस पानी को छानकर किसी दूसरे कंटेनर में डाल देना चाहिए. इसके बाद आपको हल्की आंच पर केले के छिलके के इस पानी को लगभग 10 से 15 मिनट तक उबालना है. एक उबाल आने के बाद आपको इसके पानी को ठंडा कर लेना है.
कैसे करें इस्तेमाल
केले के छिलके से पानी तैयार होने के बाद आपको हफ्ते में एक बार इस पानी को पेड़-पौझों पर स्प्रे करना चाहिए. लिक्विड कम पड़ने पर आप इसमें पानी को मिक्स करके पौधों पर इसका स्पे कर सकते हैं. केले के छिलके से बना यह लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों को गर्मी से बचाए रखेगा और उन्हें स्वस्थ भी रखेगा. अगर आपके पौधे का नियमित रूप से विकास नहीं हो रहा है, तो ऐसे में आप केले के छिलके से बनी इस खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं.