Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 17 October, 2022 4:10 PM IST
लीची की व्यावसायिक खेती के लिए वैज्ञानिक गूटी विधि को बेस्ट मानते हैं . इस विधि में सीधे बीजाई न करते हुए एक वयस्क लीची वृक्ष से कलमें चुनकर उन्हें रोपा जाता है. (फोटो- शोसल मीडिया)

लीची की खेती के लिए सामान्य Ph वाली गहरी बुलई दोमट मिट्टी अत्यंत उपयुक्त होती है. अधिक जल सोखने वाली मिट्टी या लेटेराइट मिट्टी में लीची की खेती करने से पौधों की अच्छी प्रगति और बढ़िया फलोत्पादन होता है. खेत में जलभराव लीची के उत्पादन पर प्रतिकूल असर डालता है. किसान लीची की खेती के लिए अच्छे जल निकास वाली कियारी बनाएं. इससे किसानों को फल में अच्छी पैदावार मिलेगी. 

लीची की फसल के लिए जमीन की तैयारी

गुलाबरी, स्वर्ण रूपा, शाही और देहरादून, कलकत्तिया और चाइना लीची की उन्नत किस्में मानी जाती हैं. किसान लीची के बीज रोपने से पहले अपने खेत की दो से तीन बार तिरछी जोताई करें और फिर खेत पर पाटा लगाकर इसे समतल करें. अब खेत में इस तरह कियारियां बनाएं कि इसमें सिंचाई के समय पानी जमा न हो. लीची के बिजाई के लिए कम से कम दो वर्ष पुराने पौधे चुनें. कियारियों का फासला 8-10 मीटर का फासला रखें. लीची का बीजाई सीधे बीज लगाकर और पनीरी लगाकर की जाती है. 

लीची की खेती के लिए वैज्ञानिक गूटी विधि को मानते हैं बेस्ट

गूटी तैयार करने के लिए लीची के एक 5-7 साल पुराने वृक्ष से स्वस्थ और सीधी डाली चुन लें. अब डाली के शीर्ष से 40-45 सेंटीमीटर नीचे किसी गांठ के पास गोलाई में 2.5-3 सेंटीमीटर का चौड़ा छल्ला बना लेते हैं. छल्ले के ऊपरी सिरे पर आईबीए के 2000 पीपीएम पेस्ट या रूटेक्स का लेप लगाकर छल्ले को नम मॉस घास से ढककर ऊपर से पारदर्शी पॉलीथीन का टुकड़ा लपेट कर सुतली से कसकर बांध दें. गूटी बांधने के लगभग 2 माह के अंदर जड़ें पूर्ण रूप से विकसित हो जाती हैं. इस समय डाली की लगभग आधी पत्तियों को निकालकर एवं मुख्य पौधे से काटकर नर्सरी में आंशिक छायादार स्थान पर लगा दिया जाता है.

अच्छी प्रगति के लिए खाद और सिंचाई अहम

लीची के छोटे पौधों की प्रगति के समय एक हफ्ते के अंतराल से नियमित सिंचाई करें. बीज रोपाई के बाद फसल में 5-10 किग्रा गली, सड़ी रूड़ी खाद के साथ यूरिया 25-50 ग्राम, सिंगल सुपर फॉस्फेट 50-100 ग्राम और म्यूरेट ऑफ पोटाश 10-30 ग्राम प्रति पौध अंकुरण के लिए लगाएं. पौधों को शुरुआती दौर में अच्छा आकार देने के लिए कटाई-छंटाई करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: Nobel Prize 2022 Winners : जानें विजेताओं के नाम और आखिर क्यों एक विजेता को सहयोगियों ने उठाकर तालाब में फेंक दिया

ये भी पढ़ें: पशुपालक इन बकरियों की वैरायटियों का करें चयन, होगी बढ़िया कमाई; ऐसे करें बाड़े का प्रबंधन

ये भी पढ़ें: Autumn-Winter Gardening Tips : सर्दियों के मौसम में बागवानी का रखें खास ध्यान, इन जैविक खादों के प्रयोग से होगा फायदा

अंतर फसलों से होगा मोटा मुनाफा

यह धीमी गति से बढ़ने वाली फसल है और बढ़ने में 7-10 साल का समय लेती है. पौधों की वृद्धि के शुरूआती 3-4 साल तक अंतर फसलें जैसे आड़ू, आलू बुखारा, दाल या सब्जियों की फसलें लीची के खेत में आसानी से उगाई जा सकती हैं.

अंकुरण की ऐसे करें देखभाल

बीज के अंकुरण के समय अधिक देखभाल की जरूरत होती है. फल छेदक सूंड़ी, जूं और सूरंगी कीट बीजों के अंकुरण को चट कर सकते हैं. इनसे बचने के लिए डीकोफोल 17.8 ईसी 3 मिली ग्राम या प्रॉपरगाइट 57 ईसी 2.5 मिलीग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर लीची के अंकुरण के समय खेत में स्प्रे करते रहें.

English Summary: Litchi Cultivation 2022 scientific method, farmers will get good fruits
Published on: 17 October 2022, 04:48 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now