कृषि क्षेत्र से जुड़े लोग खेती के अलावा पशुपालन भी करते हैं. जिससे उनकी आय सीधे दुगनी हो जाती है. आज के समय में गांव के लगभग सभी घरों में गाय आसानी से नजर आ जाएगी. किसान हर दिन इसका दूध बेचकर अच्छी आमदनी करने में कामयाब होते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि गाय से खेती में भी बड़ी मदद मिल सकती है. दरअसल, इसके सींग से खाद भी बनाया जा सकता है. जी हां, यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ऐसा संभव है. इतना ही नहीं, सींग से निर्मित खाद मिट्टी को काफी उपजाऊ बनाने का भी काम करते हैं. आइए, जानें कैसे बनता है गाय के सींग से खाद
ऐसे बनाएं खाद
खाद बनाने में सबसे पहले गाय के सींग के खोलों को इकट्ठा करना होगा. जो मृत गायों से निकालें जाएंगे. सींग खोल ऐसा होना चाहिए, जिसमें किसी तरह का दरार ना हो. अगर सींग को रंगा गया है तो उसे साफ करें. इसके बाद सींग खोल में गोबर भरने की प्रक्रिया की जाएगी. जो दुधारू गाय का ही होना चाहिए. यहां ध्यान देने वाली बात यह है गोबर केवल स्वस्थ गाय का ही इस्तेमाल करना है. साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि जिस गाय का गोबर ले रहे हैं, उसे पंद्रह दिन पहले तक कोई औषधि नहीं दी गई हो.
यह भी पढ़ें- DAP खाद के फायदे व नुकसान, उपयोग करने से पहले पढ़ ले ये खबर
यह भी करना होगा काम
सबकुछ संग्रहीत करने के बाद गोबर को मसलकर एक जैसा कर लेना है. अगर गोबर कड़ा है तो उसमें पानी मिला कर हल्का करें. इसके बाद सींग के खोल में गोबर भरने का काम करना है. गोबर सींग खोल के अंदर तक पहुंच जाए, इसके लिए हर तरह से प्रयास करना है. इसके बाद सींगों को खेत के गड्ढे में डालना है. वहीं, गड्ढे में कैसे सींगों को गाड़ना है, इसके बारे में किसी कृषि वैज्ञानिक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सभी सींगों को गड्ढे में भरने के बाद नियमित रूप से उसकी देखभाल करना है. वहीं, गड्ढे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करना है.
इतना करने के तीन-चार महीने बाद गोबर खाद तैयार हो जाएगा. जिसका आप खेती के समय इस्तेमाल कर सकते हैं. आम तौर पर सींग खाद एक फसल पर दो से तीन बार उपयोग किया जाता है.