Basmati Rice Seeds: एनएससी की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान का बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 4 March, 2022 8:05 PM IST
बैंगन की उन्नत किस्में

किसान भाइयों को लाभ कमाने के लिए अपनी फसल के लिए उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग किया जाना भी बहुत अहम होता हैं. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि किसान गेहूं, सरसों और रबी की फसलों को अक्टूबर के महीने में लगाना शुरू कर देता है. ठीक इसी महीने में किसान बैंगन की भी फसल को लगाते हैं.

बैंगन की खेती से सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह फसल दो महीनों में ही अच्छे से तैयार होकर फल देने लगती है. बाजार में आप इस फसल से ही दो महीनों में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप बैंगन की फसल से एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं. तो आपको इसकी अच्छी वैरायटी के बारे में पता होना चाहिए.

बैंगन की उन्नत किस्में (Improved varieties of eggplant)

वैसे तो बैंगन की खेती के लिए कई बैंगन के कई वैरायटी के बीज होते है, लेकिन इसमें से कुछ ही वैरायटी के बीज है जिसे किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं. जो कुछ इस प्रकार है.

यह भी पढ़ेः वर्षाकालीन बैंगन की खेती से मिलेगा अच्छा मुनाफा, जानें- नर्सरी और रोपाई का सही समय

पूसा पर्पल राउंड, पूसा हाइब्रिड-6, पूसा अनमोल और पूसा पर्पल लोंग के बेहतरीन किस्मों को लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं. यह सभी उन्नत बीज एक हेक्टेयर खेत में लगभग 450 से 500 ग्राम बीजों को डालकर करीब अपने खेत से 400 कुंटल तक प्रति हेक्टेयर तक का उत्पादन कर सकते हैं.

ऐसे लगाएं यह बीज (so plant this seed)

अगर आप बैंगन के इन बीजों से ज्यादा उत्पादन प्राप्त करना चाहते हैं. तो आपको अपने खेत में इसकी बुवाई के दौरान दो पौधों के बीच की दूरी में लगभग 60 सेंटीमीटर तक का फासला रखना चाहिए. ऐसा करने से फसल अच्छे से बहुत तेजी से वृद्धि करती है.

उत्पादन (production)

बैंगन लगभग दो महीनों में अच्छे से तैयार हो जाते हैं. किसान भाइयों को बैंगन को फसलों से तब तोड़ना चाहिए. जब इसके फल मुलायम हो और साथ ही फल में ज्यादा बीज ना बनने दें.

तब बैंगन को तोड़ना उचित रहेगा, क्योंकि ज्यादा बड़े बैंगन होने पर उनमें बीज अधिक हो जाते हैं. तब बैंगन खाने में इतना स्वादिष्ट नहीं होता है और बाजार में भी इसके  अच्छे दाम नहीं मिलते हैं.

English Summary: Know here the best variety of brinjal
Published on: 04 March 2022, 05:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now