जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 6 August, 2022 5:29 PM IST
know here the uses of pestisides and fertilizer

खेती किसानी करने के लिए और उससे बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में किसानों की सेहत पर कीटनाशकों के पड़ने वाले विपरीत प्रभावों के बारे में बात करना और किसानों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद जरुरी हो जाता है.

दरअसल, खेती-किसानी से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए फसलों की सुरक्षा के लिए किसान कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं, लेकिन इसकी मात्रा और जरुरी किस्म की जानकारी के अभाव में अक्सर किसान कई ऐसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, जिनका इलाज होना भी कई बार संभव नहीं होता है.

एक रिपोर्ट की मानें, तो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है. भारत में खास करके बड़े किसान जो कि खेती को व्यवसायिक तरीके से करते हैं ज्यादा कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं.  

रासायनिक कीटनाशक की कीमत के बारे में बात करें, तो ये काफी महंगे होते हैं, इसलिए कृषि वैज्ञानिक किसानों को सलाह देते हैं कि कीटनाशकों का छिड़काव करते समय सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे कीटनाशक का बुरा असर किसानों की सेहत पर न पड़े और न ही खेत इसके अधिक उपयोग होने के कारण बंजर हो.

ये भी पढ़ें: नए रासायनिक कीटनाशक का फसलों में प्रयोग और इसकी डोज

कीटनाशक के उपयोग रखें इन बातों का खास ख्याल

  • सबसे पहले कीटनाशक को खरीदते समय उसकी पैकिंग की वैधता को जरुर देख लेना चाहिए.

  • साथ ही दुकानदार से बिल की पक्की रसीद भी लेनी चाहिए, जिससे कीटनाशक के गलत प्रभाव से आपको कवरेज मिल सके.

  • कीटनाशक बहुत ही ज़हरीले होते हैं, इसलिए इन्हें बच्चों, जानवरों की पहुँच रखना चाहिए.

  • कीटनाशक का उपयोग करने के बाद उसकी बोतल या डिब्बे को दुबारा से इस्तेमाल नहीं करना चहिए.

  • कीटनाशकों का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जिस किसी भी मशीन से आप कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं, वह लीक नहीं होनी चाहिए.

कीटनाशक छिड़काव के दौरान रखें इन बातों का ख्याल

  • कीटनाशक के छिड़काव का दौरान हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि स्प्रे करते समय हवा वाली दिशा में ही स्प्रे करें.

  • फसल की जरुरत के अनुसार ही कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए.

  • कीटनाशक को सुबह या शाम के वक्त ही स्प्रे करना चाहिए, जिससे कि दिन में उड़ने वाली मधुमक्खियों पर इसका गलत प्रभाव न पड़े.

English Summary: know here the benefits and uses of pestisides and fertilizer
Published on: 06 August 2022, 05:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now