RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 October, 2023 12:34 PM IST

रबी सीजन में किसान बहुत सी फसलों की खेती मुनाफे को देखते हुए करते हैं. आज हम आपको धनिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इसकी बुआई 12 महीने में कभी भी की जा सकती है. लेकिन अगर किसान इसकी उन्नत किस्मों को ध्यान में रखते हुए इसकी बुआई करते हैं, तो इससे किसानों को मोटा मुनाफा होता है. धनिया की उन्नत किस्मों में जीसी 2 (गुजरात धनिया 2), हिसार खुशबू, आरसीआर 41, पंत हरितमा आदि शामिल हैं.

ये किस्में किसानों को न केवल ज्यादा पैदावार देती हैं, बल्कि ज्यादा मुनाफा भी देती हैं. आज हम आपको धनिया की इन उन्नत किस्मों में बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं इन उन्नत किस्मों के बारे में -

जीसी 2 (गुजरात धनिया 2)

यह हरी पत्तियों के लिए उपयुक्त किस्म है. इसके पत्ते गहरे हरे रंग के तथा दाने मध्यम आकार के होते हैं. इस किस्म को पककर तैयार होने में लगभग 110 दिन का समय लगता है. प्रति एकड़ भूमि पर खेती करने से लगभग 6 क्विंटल की उपज प्राप्त होती है.

हिसार खुशबू

धनिया की यह किस्म मध्यम ऊंचाई की होती है. साथ ही इसके दाने भी मध्यम आकार के होते हैं. बुआई के 120 से 125 दिन बाद फसल पकने के लिए तैयार हो जाती है. प्रति एकड़ भूमि से 7.5 से 8.4 क्विंटल उपज प्राप्त होती है.

आरसीआर 41

यदि आप पत्तियों के लिए धनिये की खेती कर रहे हैं, तो यह उपयुक्त किस्मों में से एक है. इसके फूलों का रंग गुलाबी और दाने छोटे-छोटे होते हैं. बुआई के बाद फसल को पकने में 130 से 140 दिन का समय लगता है. प्रति एकड़ भूमि से लगभग 8 क्विंटल फसल पैदा होती है.

पंत हरितमा

यह किस्म हरी पत्तियों और दानों दोनों के लिए उपयुक्त है. इसके पौधे मध्यम ऊंचाई के तथा दाने गोल एवं मध्यम आकार के होते हैं. बुआई के लगभग 110 दिन बाद फसल पककर तैयार हो जाती है. प्रति एकड़ भूमि से 6 से 8 क्विंटल उपज.

इसके अलावा धनिये की कई अन्य किस्मों की भी खेती की जाती है. जिसमें जेडी 1, सीएस 6, सिम्पो एस 33, कुंभराज, आरसीआर 446, आरसीआर 728, आरसीआर 684 आदि किस्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सूरजमुखी की ये किस्में देती हैं किसानों को ज्यादा पैदावार, जानें नाम, पैदावार और बीजों में तेल की मात्रा

किसान इन उन्नत किस्मों के माध्यम से धनिया की खेती में ज्यादा पैदावार एवं उच्च गुणवत्ता युक्त धनिया को प्राप्त कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये किस्में विभिन्न कृषि संस्थानों के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई हैं.

English Summary: improved varieties of coriander new varieties names yield per acre profit to farmers farming of coriander
Published on: 23 October 2023, 12:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now