Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 19 January, 2023 10:18 AM IST
कृषि क्षेत्र में NPMA की भूमिका

कृषि क्षेत्र आर्थिक विकास और राष्ट्र निर्माण दोनों में बहुत अहम भूमिका निभाता है. कृषि के विकास में भारत विश्व स्तर पर सबसे आगे है. सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य भी रखा है. हालांकिदेश में 86% से अधिक किसान छोटे और सीमांत हैं. किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाली वस्तु का उत्पादन करने और प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर तकनीकऋणबेहतर जानकारी और अधिक बाजारों तक पहुंच के साथ सुविधा देने की जरुरत है. FPO के जरिए इन किसानों की मदद होती है. और FPO की मदद के लिए सीबीबीओ को बनाया गया है और सीबीबीओ की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर NPMA (National Project Management Agency) यानि राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन एजेंसी को बनाया गया है. जो सीबीबीओ को हैंड होल्डिंग सपोर्ट और मेंटरिंग सपोर्ट देती है. तो आइये जानते हैं NPMA के कर्तव्य और उत्तरदायित्व 

क्लस्टर संरचना और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाना 

NPMA मूल्य श्रृंखला में हर हितग्राही के लिए विस्तृत SOP  के साथ कार्यक्रम तैयार करके असाइनमेंट शुरू करेगा. रोड मैप के विकास के लिए जरूरी लक्ष्य मूल्य श्रृंखलाओं की पहचान करना एक अहम कदम होगा. एक बार मूल्य श्रृंखला स्थापित होती हैयह FPO गठन के लिए चुने जाने वाले समूहों को परिभाषित करता है. आगे की कार्रवाई के लिए एनपीएमए सीबीबीओ के लिए विस्तृत एसओपी का मसौदा तैयार करेगा.   

सीबीबीओ के चयन के लिए लेन-देन सलाह 

NPMA सीबीबीओ के चयन के लिए एजेंसियों को लेनदेन की सलाह देता है. परियोजना पूरी करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के बाद, NPMA उक्त क्लस्टरों के लिए सीबीबीओ की नियुक्ति के लिए लेनदेन करने में एजेंसियों की सहायता करता है. हालांकि एजेंसियां अपने दम पर भी चयन प्रक्रिया को पूरा कर सकती हैं.  

प्रभावी परियोजना के लिए लेनदेन के बाद समर्थन 

NPMA नियमित रूप से सीबीबीओ की प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) के आधार पर निगरानी करेगा. बदले में NPMA मासिक आधार पर पेश एमआईएस के माध्यम से सीबीबीओ के प्रदर्शनएफपीओ के गठनसीबीबीओ द्वारा किए गए हैंडहोल्डिंग समर्थन आदि के संबंध में एन-पीएमएएफएससी का मूल्यांकन करेगाजिसके लिए आईसीटी आधारित एमआईएस एकीकृत पोर्टल भी विकसित होगा. इसके अलावाएनपीएमए परियोजना के प्रभावी वितरण में सीबीबीओ की सहायता भी कर सकता है. NPMA को सीबीबीओ और पेशेवर एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो कि उत्तर-पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों के राज्यों को मदद मिले

मंत्रालयोंवित्तीय संस्थानोंप्रशिक्षण और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों जैसे हितधारकों के साथ संरचित इंटरफेस में सहायता:- 

NPMA सिस्टम में विशिष्ट क्षमताओं को लाने के लिए इच्छुक हैं. एनपीएमए एन-पीएमएएफएससी को दृष्टिकोण की संरचना करनेआउटरीच सामग्री बनानेचर्चाओं और साझेदारी आदि को व्यवस्थित करने और संरचना करने में मदद करेगा. 

राष्ट्रीय स्तर के डेटा रिपॉजिटरी के रूप में काम करने के लिए और एफपीओ के लिए राष्ट्रीय मंच के रूप में सेवारत एकीकृत पोर्टल का रखरखाव करेगाजो न केवल डेटा जरूरतों (एमआईएस) को पूरा करेगाबल्कि सदस्यतागतिविधियोंव्यवसाय को बनाए रखने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में भी काम करेगा. एफपीओ का विकास और वार्षिक लेखा. यह DAC&FW, N-PMAFSC और DMI को समय-समय पर आवश्यक डेटा और विश्लेषण देता करेगा. 

कार्यक्रम और नीति निर्देशों के निर्माण में सहायता- एन-पीएमएएफएससी एफपीओ गठन के लिए जानकारी देगा और कार्यक्रम संबंधी और नीतिगत सुझाव/दिशाएं सामने लाएगा. एनपीएमए इस तरह के सुझावों को तैयार करने में सहायता करेगाजो परियोजना की सीख से निकले हैं. 

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी ! कृषि रसायन एवं उर्वरक में होगा 1 वर्षीय डिप्लोमा, दाखिला के लिए जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर संबंधित हिमायत- NPMA कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के संस्थानों को सुविधाजनक बनाने और पहचानने में सहायता करेगा. प्रभावी परियोजना के लिए ऐसे हितधारकों के साथ भागीदारी करने की जरुरत है. एनपीएमए एफपीओ के दीर्घकालिक जुड़ाव और विकास के लिए संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों को जोड़ने/करने में सहायता करेगा. साथ हीएनपीएमए हितधारकों के बीच इस तरह की वकालत में सहायता करेगा.

English Summary: Important role of NPMA in agriculture sector, know how farmers get help
Published on: 19 January 2023, 10:26 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now