Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 1 December, 2022 2:52 PM IST
80 हजार रुपए खर्च कर शुरु करें सर्पगंधा की खेती, 4 हजार रुपए किलो बिकता है बीज

इन दिनों आयुर्वेदिक एवं हर्बल दवाओं की मांग बढ़ने के कारण सर्पगंधा की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है. अगर आप भी औषधीय पौधों की खेती करना चाहते हैंतो सर्पगंधा की खेती पारंपरिक खेती से बेहतर विकल्प है. सर्पगंधा की फसल 18 माह में तैयार हो जाती है. मात्र 80 हजार रुपये करीब खर्च कर डेढ़ साल में 4-5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. सर्पगंधा के फलतनाजड़ सभी चीजों का उपयोग होता हैइसलिए मुनाफा ज्यादा होता है. इसकी खेती करके आप मालामाल हो सकते हैं. तो आईये जानते हैं कैसे सर्पगंधा की फसल की खेती कर आप लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते हैं.

उपयुक्त मिट्टी और जलवायु

रेतीली दोमट और काली कपासिया मिट्टी को सर्पगंधा की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. सर्पगंधा की खेती चिकनी दोमट मिट्टीबलुई दोमट मिट्टी व भारी मिट्टी आदि में भी की जाती है. यह नमी और नाइट्रोजन युक्त मिट्टी जिसमें जैविक तत्व मौजूद हों और अच्छे जल निकास वाली हो, में उगाने पर अच्छे परिणाम देती है. इसकी अच्छी वृद्धि के लिए मिट्टी का pH 4.6-6.5 होना चाहिए. सर्पगंधा की अच्छी पैदावार के लिए गर्म एवं अधिक आर्द्र जलवायु उपयुक्त है.

ज़मीन की तैयारी

सर्पगन्धा की बिजाई के लिएअच्छी तरह से तैयार ज़मीन की आवश्यकता होती है. मिट्टी के भुरभुरा होने तक बार-बार जोताई करें. हल से जोतने बाद मिट्टी में खादउर्वरक मिलाएं.

खाद तैयार करें

सर्पगंधा की खेती के लिए उपजाऊ खेत को ही चुने. खेत की तैयारी के समय रूड़ी की खाद 10 टन डालें और मिट्टी में अच्छी तरह मिलाएं. खेत में प्रति एकड़ के हिसाब से नाइट्रोजन किलो (यूरिया 18 किलो)फासफोरस 12 किलो (सिंगल सुपर फासफेट 75 किलो)पोटाश 12 किलो (म्यूरेट ऑफ पोटाश 20 किलो) डालें. सर्पगन्धा के विकास के समय किलो नाइट्रोजन की मात्रा दो बार डालें. पौधों की रोपाई के 15 से 20 दिनों के भीतर निराई-गुड़ाई करें.

खेत की तैयारी

सर्पगंधा की खेती के लिए उपजाऊ खेत को ही चुने. पौधों की रोपाई के 15 से 20 दिनों के भीतर निराई-गुड़ाई करें. वर्षा शुरू होने पर गोबर की सड़ी खाद 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर देकर मिट्टी में मिला दें. पौधे लगाते समय 45 किलो नाइट्रोजन, 45 किलो फॉस्फोरस व 45 किलो पोटाश दें. 45 किलो नाइट्रोजन दो बार अक्टूबर एवं मार्च में दें. कोड़ाई कर खरपतवार निकाल दें. बारिश के शुरू होने तक 30 दिन के अंतराल पर और जाड़े के दिनों में 45 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें. सर्पगंधा की खेती बीजजड़ और कलम द्वारा की जाती है. नर्सरी में तैयार किए गए पौधों की रोपाई अगस्त में करनी चाहिए.

खेती का उपयुक्त समय

जून से अगस्त तक इसकी खेती की जाती है. 10 डिग्री सेंटीग्रेड से 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक इसकी खेती के लिए बेहतर तापमान है.

सिंचाई का सही समय

गर्मियों में,  हर महीने के अंतराल पर दो सिंचाइयां करें. सर्दियों के मौसम मेंहर महीने के अंतराल पर चार सिंचाइयां करें. गर्म शुष्क मौसम में हर महीने के पखवाड़े में सिंचाई करें.

फसल की कटाई एवं पैदावार

पौधों को लगाने के से वर्ष बाद फसल खुदाई के लिए तैयार हो जाती है. फसल की खुदाई दिसंबर महीने में की जाती है. मुख्य रूप से जड़ों की पुटाई की जाती है. जड़ों की अच्छे से पुटाई के लिएपुटाई से पहले सिंचाई करें. नए उत्पाद बनाने के लिए सूखी जड़ों का प्रयोग किया जाता है. 1200-1800 मिलीमीटर तक वर्षा वाले क्षेत्र में इसकी खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है. R.S.1 किस्म में बीजों की संख्या 50-60% होती है और इसकी सूखी जड़ों की पैदावार 10 क्विंटल प्रति एकड़ तक होती है.

मुनाफा व लागत

सर्पगंधा की खेती से प्रति एकड़ में 30 किलोग्राम तक बीज आसानी से मिल सकता है. बाजार में सर्पगंधा के बीज की कीमत 3-4 हजार रुपए प्रति किलो है. एक एकड़ में करीब 25-30 क्विंटल सर्पगंधा का उत्पादन होता है और प्रति किलो 70-80 रुपये में इसकी बिक्री होती है. जानकारों के मुताबिककिसान करीब 80 हजार रुपये खर्च कर डेढ़ साल में 4-5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खेती का एक ऐसा काम जो करियर को भी देगा उड़ान, मिलेगी सरकारी मदद, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा!

सर्पगंधा की खासियत

बाजार में सर्पगंधा की अच्छी कीमत और कई प्रकार की दवाओं में प्रयोग होने के कारण इसकी खेती किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है. यह रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) को कम करता है. पेट दर्द और पेट के कीड़े को मारने के लिए गोल मिर्च के साथ जड़ का काढ़ा बनाकर दिया जाता है.

English Summary: How to start Sarpagandha farming, which will give you more profit in less money
Published on: 01 December 2022, 03:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now