सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 8 February, 2022 12:06 PM IST
जौ की फसल में प्रमुख हानिकारक कीट

भारत में हर साल लगभग सभी तरह का अनाज किसानों द्वारा उपजाया जाता है. गेहूं, चावल, बाजरा, दाल, मक्का और ना जानें कितने ही अनगिनत अनाज की खेती होती है. जो ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशी लोगों के लिए भी भोजन का एक खास हिस्सा है.

ऐसा ही ही एक अनाज जौ (barley) है. आपको बता दें कि जौ की खेती (jau ki kheti) हमारे देश में प्राचीन काल से की जाती रही है. ऐसे आज हम जौ की खेती की बात करेंगे.

  • जौ के फ़ायदे

  • जौ की उन्नत खेती

  • जौ में किट प्रबंधन

जौ (Barley) में पोषक तत्वों की बात करें, तो यह पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, मैंगनीज़, विटामिन, कैल्शियम समेत  महत्वपूर्ण पोषक तत्व शामिल हैं, जो मानव शरीर और उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक साबित होते हैं. इसके ‌‌सेवन के फायदे भी कम नहीं हैं. इसमें तमाम बीमारियों में लड़ने की क्षमता होती है. समय के साथ किसानों ने एक तरफ जहाँ इसकी खेती करनी छोड़ दी, तो वहीँ इसकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके फायदे को देखते हुए अब लोगों की भी मांग बढ़ने लगी है. जिसके लिए अनुसंधान केंद्र  हर साल ज्यादा उपज देने वाली किस्में तैयार कर रही है. जिससे हमारे किसान लाभान्वित हो रहे हैं, जौ के बीज पर छिलका होता है, जो उसके उपयोग में बाधा डालता है, लेकिन अब छिलका रहित किस्में जैसे- करण- 16, 19, 521, एन डी बी- 10, गीतांजलि उपलब्ध होने के कारण उसे भोजन में उपयोग करना सरल हो गया हैं.

उपज की बात करें, तो किसान जौ की कीटों रोकथाम करके भी उपज बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे किसान भाई जौ के फसल में कीट प्रबंधन कर सकते हैं.

जौ की फसल में प्रमुख हानिकारक कीट और उसकी रोकथाम

माहू कीट 

लक्षण:-

जौ में माहू कीट पूरी पत्ती पर पाया जाता है. इसके मल के कारण पत्ती पर चिपचिपाहट पैदा होती है और  माहू अपने मुँह का उपयोग करके पत्तियों से रस चूसकर उन्हें कमजोर कर देता है. जिस वजह से पत्तियों झुलसकर सूखने लगती हैं, जिससे पौधे कमजोर हो जाते हैं. इसके कारण जौ के उत्पादन पर भारी असर पड़ता है. किसान जितनी देर से बुवाई करता है, माहू का प्रकोप उतना ज्यादा होता है.

रोकथाम:-

  • अगर जौ की बुवाई समय पर हो जाये, तो इस कीट का प्रकोप काफी औसत में कम हो जाता है.

  • यदि शुरू में कीट जौ के क्षेत्र में दिखने लगे, तो उन पत्तियों को तोड़कर जला देना चाहिये, ताकि उनका फैलाव दूसरे पौधों पर ना हो.

  • नाइट्रोजन खादों के अधिक उपयोग के कारण माहू का प्रकोप बढ़ जाता है. इसलिए किसान को नत्रजन खादों का प्रयोग जरुरत से ज्यादा नहीं करना चाहिये.

  • अगर लेडी बग बीटल जैसे परभक्षी मित्र कीट पौधों पर दिखने लगे, तो हमें नीम अर्क, 5 प्रतिशत यानी 10 लीटर पानी में 500 मिलीलीटर अर्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • यदि माहू की संख्या एक पत्तों पर 50 से ज्यादा पाई जाती है, तो मैलाथियान 50 ई सी का या डाईमेथोएट 30 ई सी या मेटासिस्टॉक्स 25 ई सी का 15 से 20 मिलीलीटर प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए.

दीमक

लक्षण:-

इसके प्रकोप से जौ के पौधे सूखने लगते हैं और हाथ से खिचने के बाद जड़ से निकल जाता है. इसका प्रकोप फसल की सम्पूर्ण अवस्थाओं में पाया जाता है. यह जमीन में रहकर जड़ को खा जाता है, जिसके कारण जौ के पौधे सुखकर मर जाते हैं.

रोकथाम:-

  • हमेशा सड़ी जैविक खाद का ही खेत में उपयोग करें.

  • बीज को बुवाई से 2 से 3 दिन पूर्व इमिडाक्लोरोप्रीड 70 डब्ल्यू एस 1 प्रतिशत प्रति किलोग्राम बीज दर से उपचारित करना चाहिये.

  • आवश्यकता होने पर क्लोरोपायरीफॉस 20 ई सी, 3.5 लीटर प्रति हेक्टर इस्तेमाल करना चाहिये.

  • खेत के 80 मीटर दायरे में यदि इसकी वांबी (vain) हो, तो उसे ढूंढ कर समूल नष्ट कर देना चाहिये.

  • चीटियाँ या लाल चीटें इनके स्वाभाविक दुश्मन होते हैं, इनको गुड़, चीनी या अन्य किसी माध्यम से इनकी वॉबी तक पहुँचाकर इनको भी नष्ट कर दें.

सैनिक कीट

लक्षण:-

यह भी एक हानिकारक कीट है, इसकी लम्बाई लगभग 4 सेंटीमीटर तक होती है. उसकी नवजात सूडी शुरू में पौधे के मध्य वाली कोमल पत्तियों को खाती हैं. जैसे-जैसे सूडी प्रौढ़ होने लगती है, वैसे-वैसे इसका रंग भूरा होने लगता है. यह कीट शाम के समय पौधों पर पत्तियाँ खाते दिखता है.

रोकथाम:-

  • फसल की बुवाई से पूर्व खेत में से कीट लगे फसल के अवशेषों को नष्ट कर देना चाहिये.

  • फसल में से खरपतवार निकालकर नष्ट करने से भी इस कीट का प्रकोप कम हो जाता है.

  • इस कीट का ज्यादा प्रकोप होने पर डाइमेथोएट 30 ई सी 15 से 20 मिलीलीटर प्रति 10 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिये.

English Summary: How to Improved cultivation and pest management of barley
Published on: 08 February 2022, 12:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now