सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 23 January, 2021 6:06 PM IST
ककड़ी की खेती

भारत में ककड़ी की खेती नगदी फसल के रूप में की जाती है. इसकी खेती के लिए जायद का मौसम उत्तम माना जाता है. जनवरी मध्य और फरवरी के पहले सप्ताह में इसकी रोपाई कर देना चाहिए जिससे गर्मी के मौसम में फल आने लग जाते हैं. बता दें कि गर्मी के मौसम में ककड़ी जबरदस्त मांग रहती है. यही वजह है कि किसान इसकी खेती करके अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं ककड़ी की उन्नत खेती कैसे करें.

ककड़ी की खेती के लिए मिट्टी

ककड़ी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी उत्तम मानी जाती है. इसकी खेती के लिए मिट्टी जीवांश तत्व उचित मात्रा में होना चाहिए. वहीं पानी निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.

ककड़ी की खेती के लिए जलवायु और तापमान

इसके बीजों के अंकुरण के लिए 20 डिग्री सेल्सियस तापमान उचित माना जाता है. इसका पौधा 25 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी अच्छी ग्रोथ कर लेता है. इससे अधिक तापमान में इसके फूल झड़ने लगते हैं. समशीतोष्ण मौसम में इसका पौधा अच्छी बढ़वार करता है.

ककड़ी की खेती के लिए उन्नत किस्में

किसी भी फसल के अच्छे उत्पादन के लिए सही बीज का चुनाव जरूरी है. ककड़ी की खेती के लिए भी उन्नत किस्मों का चुनाव करना चाहिए. इसकी उन्नत किस्में इस प्रकार है-

जैनपुरी ककड़ी-ककड़ी यह उन्नत किस्म है जिससे प्रति हेक्टेयर 150 से 180 क्विंटल की पैदावार ली जा सकती है. इसका फल सामान्य लंबाई का होता है.

अर्का शीतल-इस किस्म की ककड़ी हल्की पीली और एक फिट लंबी होती है. इसकी खेती से प्रति हेक्टेयर 200 क्विंटल की पैदावार ली जा सकती है.

पंजाब स्पेशल-उत्तरी भारत के राज्यों के लिए यह किस्म अच्छी मानी जाती है. इसका फल हल्का पीला होता है तथा यह किस्म जल्दी पकने वाली होती है. इससे प्रति हेक्टेयर 200 क्विंटल से अधिक पैदावार ली जा सकती है.

दुर्गापुरी ककड़ी-इसके फल हल्के पीले जिनपर नालीनुमा धारियां होती है. यह राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में उगाई जाती है. जल्दी पकने वाली इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 200 क्विंटल से अधिक पैदावार ली जा सकती है.

लखनउ अर्ली-यह काफी स्वादिष्ट और मुलायम होती है. इसकी खेती उत्तरी भारत के राज्यों में की जाती है. इससे प्रति हेक्टेयर 150 क्विंटल पैदावार ली जा सकती है.

ककड़ी की खेती के लिए खेत की तैयारी

सबसे पहले खेत से घासफूस और अनावश्यक खरपतवार हटाकर कल्टीवेटर से अच्छी तरह जुताई कर लें. इसके बाद मिट्टी को भुरभुरी बनाने के लिए रोटावेटर चलाए और फिर पाटा लगाकर खेत को समतल कर लें. इसके बाद खेत में मेड़ तैयार कर लें.

ककड़ी की खेती के लिए पौधों की तैयारी

रोपाई से पहले नर्सरी में पौधे तैयार कर लें. एक हेक्टेयर के लिए ढाई से 3 किलो बीज की जरूरत पड़ती है. इसके पौधे 20 से 25 दिनों में तैयार हो जाते हैं. इन तैयार पौधों को खेत में तैयार की गई मेड़ पर रोपाई कर दें.

 

ककड़ी की खेती के लिए खाद एवं उर्वरक

अंतिम जुताई से पहले खेत में प्रति हेक्टेयर 10 से 15 ट्राॅली गोबर की खाद तथा 150 किलो एनपीके खाद पौधे की रोपाई से पहले डालना चाहिए. वहीं फूल खिलने से पहले 25 किलो यूरिया खाद डालें जिससे पैदावार में इजाफा होता है.

ककड़ी की खेती के लिए सिंचाई

ककड़ी के पौधों की रोपाई पलेवा करके की जाती है इसलिए पौधे रोपने के तुरंत बाद सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. गर्मी के मौसम में ककड़ी में सप्ताह में दो बार सिंचाई करना चाहिए. वहीं फल और फूल आने के बाद हल्की सिंचाई अवश्य करना चाहिए.

ककड़ी की खेती के लिए तुड़ाई और कमाई

80 से 90 दिनों बाद ककड़ी की तुड़ाई शुरू हो जाती है. बता दें ककड़ी के फलों की सही समय पर तुड़ाई करना चाहिए क्योंकि इसके नरम फलों की बाजार में अधिक मांग होती है. प्रति हेक्टेयर ककड़ी की 200 क्विंटल तक पैदावार ली जा सकती है. मंडी में 30 रूपये किलो तक ककड़ी के भाव मिल जाते हैं.

 

English Summary: How to do advanced cultivation of cucumber Let's know the complete information
Published on: 23 January 2021, 06:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now