पंजाब में पिछले महीने आई बाढ़ के कारण पंजाब के कई इलाकों में किसानों की फसलें प्रभावित हुईं. PAU की एक विशेष पहल में उन्होंने इन किसानों को धान की पीआर-126 और पूसा बासमती-1509 प्रजातियाँ उपलब्ध करायी हैं.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कुलपति डाॅ. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि पी.ए.यू. किसानों को घाटे को कम करने के लिए पुनः रोपण में मदद करने के लिए अपने विभिन्न केंद्रों में लगभग 30 एकड़ में धान की किस्म (Paddy Variety) पीआर-126 और 10 एकड़ में पूसा बासमती-1509 लगाया था.
कौन-कौन से कृषि केंद्र हैं शामिल
डॉ. गोसल ने कहा कि जरूरतमंद किसान अपने नजदीकी केंद्र से पीआर-126 या पूसा बासमती-1509 पौधे यानि सीडलिंग निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. इन केंद्रों में कृषि विज्ञान केंद्र बठिंडा, कृषि विज्ञान केंद्र फतेहगढ़ साहिब, कृषि विज्ञान केंद्र फिरोजपुर, कृषि विज्ञान केंद्र गुरदासपुर, कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल जिला होशियारपुर, कृषि विज्ञान केंद्र कपूरथला, कृषि विज्ञान केंद्र समराला, कृषि विज्ञान केंद्र खोखरपुर मानसा, कृषि विज्ञान केंद्र शामिल हैं. बुद्ध सिंह वाला मोगा, कृषि विज्ञान केंद्र गोनियाना मुक्तसर साहिब, कृषि विज्ञान केंद्र रौनी पटियाला, कृषि विज्ञान केंद्र रोपड़, कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी संगरूर, कृषि विज्ञान केंद्र लंगरोआ शहीद भगत सिंह नगर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: इस साल करें धान की इन किस्मों की बुवाई! कम समय में देंगी अच्छा पैदावार
इसके अलावा यूनिवर्सिटी सीड फार्म नारायणगर, यूनिवर्सिटी सीड फार्म नाभा, यूनिवर्सिटी सीड फार्म लाधोवाल, यूनिवर्सिटी सीड फार्म खनौरा, यूनिवर्सिटी सीड फार्म फरीदकोट शामिल हैं. किसान वीर पीआर-126 और पूसा बासमती-1509 की पनीरी प्राप्त करने के लिए इन केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं. स्रोतः पंजाब कृषि विश्वविद्यालय