नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 28 January, 2022 3:46 AM IST
Sunflower Cultivation

सूरजमुखी की फसल देखने में जितनी खूबसूरत होती है, उतने ही लाभकारी भी होती है. इसके फूलों और बीजों में कई औषधीय पाए जाते हैं, जो कि दिल और कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से बचाव करने में सहायक होते हैं. ऐसे में सूरजमुखी की खेती (Farming Of Sunflower ) किसानों के लिए बहुत लाभदायक होती है, क्योंकि इससे निकलने वाला तेल खाने  के लिए उपयोग किया जाता है.

वह हमारी सेहत के साथ-साथ आमदनी के लिए काफी मुनाफेदार साबित होता है. इस बात की जानकारी हरियाणा राज्य के पलवल के कृषि वैज्ञानिक डा. महावीर सिंह मलिक (Agricultural Scientist Dr. Mahavir Singh Malik) ने दी है.

उनका कहना है कि इसके लाभकारी गुण के चलते इसकी खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी है, इसलिए अगर सूरजमुखी की बुवाई किसानों को अधिक लाभ देगी.  

सूरजमुखी की बुवाई प्रक्रिया (Sowing Process Of Sunflower)

वैसे सूरजमुखी की बुवाई सभी मौसमों में की जा सकती है, लेकिन 15 फरवरी तक का समय इसकी बुवाई के लिए उपयुक्त माना गया है.

सूरजमुखी की उन्नत किस्में (Improved Varieties of Sunflower)

इसकी बुवाई के लिए अच्छी किस्मों का चयन जरुरी है, इसलिए एमएसएफ आठ केबी, 44 पीएससी 36, एच एसएसएच 848 आदि संकर किस्मों का चयन किया जा सकता है. यह किस्म 95 दिन में  पककर तैयार होती है. इसमें 40 प्रतिशत तेल निकलता है एवं  इससे 8 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन प्राप्त होता है. इसके अलावा पछेती बुवाई के लिए संजीन 85, प्रोसन नौ तथा एमएसएसएच 848 किस्मों अच्छी होती हैं. बता दें कि सूरजमुखी की पछेती बुवाई मार्च के पहले हफ्ते तक पूरी कर लेनी चाहिए. इसके अलावा सूरजमुखी की हरियाणा सूरजमुखी नंबर एक उन्नत किस्म है, जो खेती के लिए उत्तम मानी जाती है. इस किस्म के बीज की बुवाई करने के लिए बीज को चार से छह घंटे पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद छाया में सुखाकर बुवाई करें.

सूरजमुखी की बुवाई करने का तरीका (How to sow sunflower)

संकर किस्मों का लाइन से लाइन 60 सेंटीमीटर तथा उन्नत किस्मों का लाइन से लाइन 45 सेंटीमीटर फासला रखना चाहिए. वहीं, पौधे से पौधे की दूरी 30 सेंटीमीटर गहराई चार से पांच सेंटीमीटर रखनी चाहिए.

खाद की मात्रा (Amount of Manure)

संकर किस्मों में 125 किलोग्राम सिगल सुपर फास्फेट तथा 45 किलोग्राम यूरिया बुवाई पर डालें. इसके बाद में उन्नत किस्म में 35 किलोग्राम यूरिया तथा संकर किस्मों में 45 किलोग्राम किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ डालना चाहिए.

सिंचाई (Irrigation)

इसके लिए फसल बुवाई के 30 से 35 दिन बाद पहली सिंचाई करें. इसके बाद 15 दिन के अन्तराल में सिंचाई  करनी चाहिए. इसकी आखिरी सिंचाई 75 दिन बाद करनी चाहिए.

कटाई (Harvesting)

जब फूल मुड़कर पीला पड़ जाए, तो फसल की कटाई कर लेनी चाहिए. बता दें कि फूलों को सुखाकर डंडे से या थ्रेसर से दाना अलग करना चाहिए. इस प्रकार 8 से 10 क्विंटल औसतन उपज प्रति एकड़ हो जाती है. ध्यान रहे कि दानों को 10 प्रतिशत नमी सुखाकर भंडारण करें या मंडी में ले जाएं.

English Summary: for better production of sunflower, sow it between January and February, agricultural scientist advised
Published on: 28 January 2022, 05:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now