हम अपने आसपास बहुत से सूखे हुए कुएं, हैण्डपंप आदि को देखते हैं. इसका प्रमुख कारण यह है कि जब उस स्थान का भूजल स्तर अपने वास्तविक स्तर से और नीचे चला जाता है तो वह सूख जाते हैं. यही प्रक्रिया हमारे खेतों में भी होती है. जब हमारे खेतों का भूजलस्तर अच्छा रहता है तो फसलों से लेकर खेत की मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है. लेकिन इसमें कमी होने के साथ ही इनकी क्वालिटी में भी कमी आने लगती है. अगर हम अपने खेत के भूजल स्तर को सही बनाये रखना चाहते हैं तो हम इन विधियों को अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं यह विधियाँ.
Crop Diversification
फसल विविधिकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें फसलों की खेती करने की विधियों में चली आ रही पारंपरिक खेती के साथ ही साथ आज के आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों को भी उपयोग में लाया जाता है. हम इस विधि के माध्यम से भी भूमि का जल स्तर सुधार सकते हैं. इनमें प्रयोग होने वाली सबसे ज्यादा बागवानी फसलें होती हैं. जिनके द्वारा भूमिगत जल स्तर स्थिर रहता है साथ ही मिट्टी में जीवाश्मों की संख्या भी स्थिर बनी रहती है. इस विधि में फसलों की गुणवत्ता भी कायम बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- हाइड्रोपोनिक्स खेती में कीट और रोग प्रबंधन का जानें तरीका
Zero Tillage Farming
इस प्रकार की खेती में हम अपनी फसल की कटाई के बाद जो भी फसल के बचे हुए अवशेष पर हल्की जुताई या बिना जुताई किए दूसरी फसल चक्र के लिए काम शुरू कर देते हैं तो इस प्रक्रिया को हम Zero Tillage Farming कहते हैं. इसमें बीजों की बुआई के लिए हम जीरो टेलिज मशीन की सहायता भी ले सकते हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से हम गन्ना, गेहूं और धान जैसी फसलों का उत्पादन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से हम भूजल स्तर को स्थिर रख सकते हैं. इस प्रक्रिया से एक बड़ा लाभ यह भी है कि हमारे खेत में कृषि की यह पद्धति भूमि में जीवाश्मों की संख्या को भी बढ़ाती है.
Micro Irrigation System
यह प्रकिया एक विशेष प्रकार की की सिंचाई प्रणाली है जिसके माध्यम से हम कम पानी में ही खेत की सिंचाई को आसानी से कर सकते हैं. पारम्परिक सिंचाई की तुलना में हमें इस सिंचाई में लगभग 60 प्रतिशत तक कम पानी की आवश्यकता होती है. इस सिंचाई प्रणाली को भी कई भागों में बाँटते हैं.
जिनमें ड्रिप, स्प्रिंकलर जैसी विधियों को प्रयोग किया जाता है. हम अपने खेतों में इन प्रक्रियाओं के माध्यम से भी भूजल स्तर में सुधार कर सकते हैं.