आजकल किसान अपने खेती के तरीके में बदलाव लाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. वे अब ऐसी फसलों और सब्जियों की खेती कर रहे हैं जिनकी बाजार में डिमांड ज्यादा है और कीमत भी अच्छी मिलती है. कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को यही सलाह देते हैं कि वे वही फसलें उगाएं, जिनकी बाजार में मांग हो और कीमत भी अच्छी मिले.
अगर आप भी खेती से कम पैसे लगाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ शानदार बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप जल्दी ही करोड़पति बन सकते हैं.
शतावरी की खेती
शतावरी एक महंगी और स्वास्थ्यवर्धक सब्जी है. यह भारत की महंगी सब्जियों में से एक मानी जाती है, जिसकी बाजार में कीमत 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रति किलो तक रहती है. इस सब्जी की खेती करके किसान अच्छे मुनाफे की कमाई कर सकते हैं. शतावरी का सेवन कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है, और इसके औषधीय गुणों के कारण इसकी मांग विदेशों में भी है.
बोक चाय की खेती
बोक चाय एक विदेशी सब्जी है जिसकी खेती भारत में अब कम मात्रा में हो रही है. लेकिन अब भारत के किसान भी बोक चाय की खेती करने लगे हैं. बाजार में इसका एक तना करीब 120 रुपये में बिकता है. इसकी खेती से किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है.
चेरी की खेती
चेरी टमाटर, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, अब किसानों द्वारा उगाए जा रहे हैं. यह आम टमाटर से कहीं ज्यादा मूल्य पर बिकता है. वर्तमान में इसकी बाजार में कीमत 350-450 रुपये प्रति किलो है. इस सब्जी की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.