मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 26 March, 2023 11:22 AM IST
हरे गेहूं से हों मालामाल

देश में हर कोई यह बात जानकर हैरान है कि हरी खड़ी गेहूं की फसल को काटकर किसान मोटा मुनाफा कमा सकते हैं और हां यह सच भी है कि किसान हरी खड़ी गेहूं की फसल को बेच रहे हैं इतना ही नहीं बिना किसी परेशानी के मालामाल हो भी रहे हैं.

दरअसल महाराष्ट्र में हरी फसल बिक रही है खेतों में लहलहाती गेहूं की हरी फसलों को मशीनों से कटाई कर रोलपैक किया जा रहा है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर हरी गेहूं की फसल कहां बेची जा रही है और कैसे किसान मालामाल हो रहे हैं आईये जानते हैं इन सवालों से जुड़ी पूरी जानकारी.

यहां बिकती हरी फसल

विदिशा के गांवों में इन दिनों महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी ने किसानों की हरी फसल खरीदना शुरू कर दिया है. गेहूं की लहलहाती फसल को कंपनी खरीदकर काट रही है, नरवाई सहित रोलपैक करके बाहर भेज रही है. विदिशा तहसील के आसपास सांकलखेड़ा कला और देवखजूरी में निजी कंपनी के ट्रेक्टर, मशीने देखी जा रही हैं.  

हरी फसल का रोलपैक

किसानों के मुताबिक कंपनी हरी फसल को नरवाई सहित रोपर जैसी कटाई कर रही है. करीब दो घंटे बाद कटी फसल पर कोई कैमिकल का छिड़काव करते हैं. फिर बालियों सहित नरवाई लगी फसल को रोलपैक कर रहे हैं. जबकि इस रोलपैक को एयरटाइट पॉलीथिन के संबंध में कृषि उपसंचालक केएस खपेड़िया से कोई जानकारी नहीं है जो पूरे मसले से अज्ञान हैं. 

ऐसे हो रही खरीददारी

किसानों का कहना है कि निजी कंपनी के कर्मचारी खेत की पैदावार और फसल की मौजूदा स्थिति देखकर भाव तय करते हैं 10 क्विंटल गेहूं का सौदा लगभग 20 हजार रुपये में किया जा रहा है. किसानों को फसल पकने के पहले ही दाम मिल रहे हैं साथ ही कटाई से लेकर साफ करने की परेशानी से निजात मिल रही है. इसलिए किसान मुनाफे के सौदे में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 

गेहूं को हरा बेचने पर नुकसान

मुनाफे को देखते हुए किसान हाथोहाथ निजी कंपनी को खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बेचने में रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर किसान कच्ची फसल बेचने से साफ इनकार भी कर रहे हैं जो कि फसल पकने के बाद बेचना सही मान रहे हैं. 

सरकार स्तर पर नहीं हो रही पहल

वहीं कंपनी की ओर की जा रही खरीदी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि सरकारी स्तर पर ऐसी कोई पहल नहीं हुई है और जिले के अधिकारियों को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं. लेकिन कंपनी के एजेंट किसान के खेत पर पहुंच रहे हैं और मौका मुआयना कर गेहूं की हरी फसल को किसानों से खरीद रहे हैं.

English Summary: Farmers are getting rich from green wheat, swaying crop is being sold here
Published on: 26 March 2023, 11:28 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now