सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 22 April, 2020 7:15 PM IST

फसल का अधिक उत्पादन और गुणवत्ता सिंचाई पर निर्भर होती है. अगर फसलों  को उचित समय पर नमी न दी जाए, तो फसल के पौधों का विकास रुक जाता है. आधुनिक समय में किसान फसलों की सिंचाई में टपक यानी ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) की उन्नत तकनीक को ज्यादा अपना रहे हैं. यह पानी बचाने का एक बेहतरीन तरीका है. खेत और बाग-बगीचों की सीधे सिंचाई करने से लगभग 60 प्रतिशत पानी बर्बाद होता है. ऐसे में इसे रोकने के लिए टपक (ड्रिप) सिंचाई एक उन्नत तकनीक है.

टपक (ड्रिप) सिंचाई क्या है? (What Is Drip Irrigation)

यह सिंचाई की एक उन्नत तकनीक है जिसमें पौधों को उनकी आवश्यकता अनुसार पानी दिया जाता है. इसमें पौधों की जड़ों में बूंद-बूंद पानी जाता है.

टपक (ड्रिप) सिंचाई के मुख्य घटक (Main Components Of Drip Irrigation)

  • मुख्य पाइप लाइन

  • उप-मुख्य पाइप लाइन

  • लेटरल पाइप

  • ड्रिपर्स

  • फिल्टर्स या छन्नक

  • बाई पास यूनिट

  • उर्वरक (मिश्रण) यूनिट

  • पम्प और मोटर

टपक (ड्रिप) सिंचाई के प्रकार (Types Of Drip Irrigation)

उप-सतही टपक (ड्रिप) सिंचाई- इस विधि में पौधों की जड़ों वाले क्षेत्र में जमीन की सतह के नीचे लेटरल पाइपों को बिछाकर सिंचाई की जाती है.

सतही टपक (ड्रिप) सिंचाई- इस विधि में लेटरल पाइपों को जमीन पर बिछाया जाता है और ड्रिपरों को पाइप से जोड़कर सिंचाई की जाती है.

ऑन लाइन- इस विधि में ड्रिपर्स को लेटरल पाइप के ऊपर लगाकर सिंचाई की जाती है.

इन लाइन- इस विधि में लेटरल पाइप में ड्रिपर्स को एक निश्चित दूरी पर लगा दिया जाता है. यानी लेटरल पाइप का निर्माण करते समय ड्रिपर्स को अंदर ही डाल देते हैं. इसके बाद फसलों की सिंचाई की जाती है.

टपक सिंचाई का प्रबंधन और देखभाल (Management And Care Of Drip Irrigation)

  • इस तकनीक से सिंचाई करने के लिए फिल्टरों की रबड़, वाल्व और अन्य फिटिंग्स को जांचते रहना चाहिए.

  • मुख्य पाइप में दबाव लगभग 1 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर का होना चाहिए.

  • ड्रिपरों से सिंताई करते समय फसल का निरीक्षण करते रहना चाहिए.

  • अगर लेटरल पाइप कट जाए, तो उसे सीधे जोड़क द्वारा जोड़ सकते हैं.

  • लेटरल पाइपों के खुले सिरों को ऐंडकैप से बंद रखना चाहिए. अगर यह खुले रहे, तो पानी की बर्बादी होती है.

  • खेत से लेटरल पाइपों को हटाते वक्त बड़े गोले के आकार में मोड़ना चाहिए.

  • फसल की कटाई में ट्रैक्टर या बैलगाड़ी को खेत में नहीं लाना चाहिए, इससे पाइपों को हानि पहुंचती है.

टपक सिंचाई से लाभ (Benefits Of Drip Irrigation)

  • इस तकनीक में पानी केवल पौधों की जड़ों में ही जाता है.

  • पानी की निश्चित बचत होती है, इसलिए किसान अधिक क्षेत्र में खेती कर सकते हैं.

  • सिंचाई के लिए मेड़ या नालियां बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में श्रमिकों को देने वाली लागत की बचत होती है.

  • इस तकनीक से पौधों की जड़ों को पोषक तत्व, पानी और हवा आसानी से मिलती है. इससे फसल की पैदावार और गुणवत्ता अधिक होती है.

  • पौधों की जड़ों को पानी मिलने से खरपतवार पर नियंत्रण लगता है.

  • रसायन की बचत होती है.

  • इस तकनीक में सिंचाई के लिए लवणीय जल को उपयुक्त माना गया है.

  • किसान को फसल की उपज जल्दी मिल जाती है.

  • अगर खेत समतल नहीं है, तब भी पौधों की सिंचाई अच्छी तरह की सकती है.

टपक सिंचाई पर सब्सिडी (Subsidy On Drip Irrigation)

किसानों को टपक सिंचाई पर सब्सिडी देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं उपलब्ध हैं. किसान को खेत के अनुसार सब्सिडी दी जाती है, तो वहीं यह सब्सिडी हर राज्य अपने अनुसार किसानों को देता है. इसकी जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के कृषि विभाग से संपर्क कर सकता है.  

ये खबर भी पढ़ें: किसानों के मित्र हैं ये कीट, फसल से शत्रु कीट को नष्ट कर बढ़ाते हैं उत्पादन

English Summary: Drip irrigation of crops save water
Published on: 22 April 2020, 07:24 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now