ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 23 March, 2020 4:14 PM IST
Brinjal

देश के लगभग हर किसान बैगन की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. वहीं इसकी खेती में उन्हें कई तरह की दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैगन की फसल अकसर कीड़ों और विभिन्न रोगों की चपेट में आती रहती है. ऐसे में किसानों को अच्छा उत्पादन पाने के लिए इसका फसल प्रबंधन करना बहुत जरूरी है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बैंगन में वे कौन से मुख्य रोग और कीट हैं जिनसे किसानों को ख़ास सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ ही हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि आप रोग व रोकथाम के तहत उनसे कैसे छुटकारा पाकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

छोटी पत्ती रोग

इसका प्रकोप बैगन की पत्तियों पर दिखाई देता है. इसमें पत्तियां काफी छोटी हो जाती हैं और पौधों की शाखाओं का विकास सही तरह से नहीं हो पाता है. पौधे झाड़ीनुमा हो जाते हैं. इससे फूल-फल नहीं बन पाते हैं.

रोकथाम- इसके लिए किसान डाईमेथाएट 30 ईसी या आक्सीडेमेटान मिथाइन 25 ईसी की 1.5 मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़कें. साथ ही पौधों की रोपाई के लगभग 5 हफ्ते बाद दवा का छिड़काव जरूर करें. रोगी पौधों को नष्ट कर दें.

आर्द्र गलन 

इस रोग में पौधों की जड़ सड़ने लगती है. आपको बता दें बैगन में यह रोग फाइटोपथेरा पीथियम स्क्लेरोशियम फ्युजेरियम की अलग-अलग प्रजातियों से होता है.

रोकथाम- इसके लिए बीजों का थीरम की 2.5 से 3 ग्राम मात्रा से प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार करना बहुत जरूरी है. किसानों को सलाह है कि बीजों को 50 डिगरी सेंटीग्रेड तापमान पर 30 मिनट तक उपचारित करके ही बुवाई करनी चाहिए. किसान ट्राइकोडर्मा की लगभग 20 ग्राम मात्रा 1 किलोग्राम कंपोस्ट या गोबर की खाद में मिलाकर 1 वर्गमीटर खेत के शोधन के लिए इस्तेमाल करें.

सफेद मक्खी

ये कीट भी पौधों की मुलायम पत्तियों का रस चूसते हैं, जिससे वे पीली पड़कर सूख जाती हैं. इसके साथ ही इन कीटों से विषाणु जनित रोगों का फैलाव भी होता है. 

रोकथाम- शुरुआती दौर में नीम की निबौली के सत का 5 फीसदी घोल छिड़कें. साथ ही इथोफेनाप्राक्स 10 ईसी या इथियान 50 ईसी या आक्सीडिमेटान मिथाइल 25 ईसी 1 लीटर मात्रा को लगभग 700 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें.

फल और तना छेदक कीट

इस कीट की वजह से बैगन के पेड़ का तना मुरझाकर लटक जाता है. साथ ही बाद में सूख भी जाता है. फल आने पर इल्लियां फलों में छेद बनाकर घुस जाती हैं और अंदर ही अंदर फल को खाकर उन्हें खराब कर देती हैं. उनके मल की वजह से ही फल में सड़न आ जाती है. 

रोकथाम- इसके नियंत्रण के लिए रोग से ग्रस्त फलों को किसान तोड़कर नष्ट कर दें. ऐसे ही इल्लियों को भी इकट्ठा कर नष्ट कर दें. किसान कीटों का हमला होते ही ट्राइजोफास 40 ईसी 750 मिलीलीटर या क्वीनालफास 25 ईसी 1.5 लीटर की मात्रा लगभग 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़क दें.

लाल मकड़ी माइट

इसका रंग लाल होता है और इसका प्रकोप मुलायम पत्तियों पर ज्यादा होता है. पत्तियों की निचली सतह पर इनका प्रकोप आपको ज्यादा दिखेगा. ये कीट पौधों की कोमल पत्तियों का रस चूसते हैं जिससे सफेद धब्बे पड़ जाते हैं. साथ ही पौधों की बढ़वार भी रुक जाती है.

रोकथाम- कीट का अधिक प्रकोप होने पर सल्फर की 2 से 2.5 ग्राम या सल्फेक्स की 1 मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़क दें.

जैसिड कीट

ये वो कीट होते हैं जो पत्तियों का रस चूसते हैं और इनके प्रकोप से पत्तियां ऊपर की तरफ मुड़ जाती हैं.

रोकथाम- इससे फसल को बचाने के लिए किसान खेत को खरपतवार से बचाएं. इससे कीट पनप नहीं पाएंगे. इसकी शुरुआती अवस्था में ही 5 मिलीलीटर नीम का तेल और 2 मिलीलीटर चिपचिपे पदार्थ को  प्रति लीटर पानी की दर से मिलाकर छिड़काव करें. वहीं खड़ी फसल में आक्सीमिथाइल डिमेटान मेटासिस्टाक्स या डायमेथोऐट रोगर 1.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल कर छिड़क दें.

English Summary: crop protection farmers should protect their egg plant cultivation from different pests and diseases
Published on: 23 March 2020, 04:24 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now