Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 15 January, 2022 12:05 AM IST
Caila Lilly

आज के समय में फूलों का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है. फूलों का इस्तेमाल हम सभी विभिन्न रूप में करते हैं, जैसे सजावट के लिए, उपहार देने के लिए और फूलों के तेल से दवा भी  बनाई जाती है. इसके अलावा इत्र् उद्योग में भी फूलों का इस्तेमाल सर्वाधिक होता है. इस वजह फूलों की खेती किसनों के लिए बहुत अधिक लाभकारी मानी जाती है. फूलों की खेती किसानों के लिए मुनाफे का व्यवसाय (Profit Making Business) है. इन्हीं फूलों में से एक कैला लिली है.

इस फूल के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं, लेकिन यह फूल बेहद खूबसूरत और खुशबूदार होता है. यह गमलों में भी आसानी से उगाया जा सकता है. भारत में इस फूल की खेती (Flower Farming)  आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में व्यवसायिक रूप में की जा रही है. वहीं इसकी खेती की बात करें, तो कैला लिली (Kaila Lili) को पॉली हाउस में 3 चरणों में उगाया जाता है. कैला लिली को पॉली हाउस के अंदर आधुनिक ट्रे में लगाया जाता है. ट्रे में सबसे पहले कोकोपिट, भूसा, केंचुआ खाद और कोयले की राख से तैयार मिट्टी रखी जाती है. वहीं, 10 किलो मिश्रण में 2.5 किलो कोको पिट, 2.5 किलो भूसा, 2.5 किलो केंचुआ खाद और 2.5 किलो कोयले की राख होती है.

कैला लिली फूल की खेती में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (What Should Be Taken Care Of During The Cultivation Of Calla Lily Flowers)

रोशनी (Light)

कैला लिली को दिन में कम से कम छह घंटे प्रकाश की आवश्यकता होती है, लेकिन इसके पौधे को सीधे धूप से बचाएं. खासकर दिन के मध्य में, क्योंकि यह पत्तियों और फूलों को जला देगा.

पानी (water)

इन पौधों को हर समय नम मिट्टी पसंद होती है. कैला लिली सूखा प्रतिरोधी नहीं है और इसे कभी भी पूरी तरह से सूखने नहीं देना चाहिए. मिट्टी को नम रखें. कैला लिली को कभी भी 15 मिनट से अधिक समय तक पानी में न बैठने दें.

उर्वरक ( Fertilizer)

हर दो सप्ताह में कैला लिली को खाद दें, जब पौधा केवल पत्तियों का उत्पादन कर रहा है और कोई फूल नहीं है, तो हर महीने खाद डालें. यदि आपने कैला लिली बाहर लगाया गया है, तो तरल उर्वरक के बजाय एक दानेदार उर्वरक का उपयोग करें.

तापमान ( Temperature)

कैला लिली के लिया आवश्यक तापमान की बात करें, तो इसके अच्छे विकाश के लिए कमरे का तापमान 50 डिग्री -75 डिग्री फारेनहाइट (10 डिग्री -24 डिग्री सेल्सियस) के बीच होना चाहिए. कैला लिली को हीटिंग और एयर कंडीशनिंग से दूर रखें. यदि बाहर लगाया जाता है, तो कैला लिली के बल्बों को खोदना सुनिश्चित करें और तापमान के जमने से पहले उन्हें अंदर ले आएं.

पौधे आमतौर पर देर से बसंत और शुरुआती गर्मियों के दौरान लगभग छह सप्ताह तक खिलता है. पौधे को जड़ से बांधे रखने से अधिक फूलों को प्रोत्साहन मिलता है. लंबे समय तक चलने वाले कटे हुए फूल गुलदस्ते और फूलों की व्यवस्था में परिपूर्ण होते हैं.

रोग (Pest)

कैला लिली विभिन्न वायरस और जीवाणु संक्रमण विशेष रूप से राइज़ोम सड़ांध और ग्रे मोल्ड के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं. ये समस्याएं तब स्पष्ट होती हैं, जब पौधे के सामान्य रूप से निष्क्रिय चरण में प्रवेश करने से पहले पत्तियां और तने पीले होने लगते हैं.

English Summary: big earnings will be more than the cost in the cultivation of calla lily flower
Published on: 15 January 2022, 01:42 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now