Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Subsidy: भेड़-बकरी पालन शुरू करना हुआ आसान! सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 10 November, 2020 2:55 PM IST

कॉस्मेटिक और हेल्थ केयर से लेकर खानपान और हर्बल प्रोडक्ट्स तक एलोवेरा का नाम हर जगह चर्चित हो गया है.

आज के इस दौर में एलोवेरा का नाम सभी ने सुना होगा, इस अत्यंत गुणकारी पौधे में इतने ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी फायदे मौजूद हैं, कि लगभग हर उद्योग व कंपनी द्वारा इससे जुड़े प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. हम में से कई लोग इन एलोवेरा प्रोडक्टस को खरीदते भी हैं, और इस्तेमाल भी करते हैं. एलोवेरा से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को जबरदस्त मुनाफा मिलता है.

तो क्या आपने सोचा है कि क्यों ना आप खुद ही एलोवेरा की खेती कर इसका लाभ उठाएं!! (EARN PROFITS WITH ALOEVERA FARMING)

इससे ना केवल आपको स्वास्थ्य संबंधी शक्तियां मिलेगी बल्कि बंपर मुनाफा भी नसीब होगा, आपकी लागत 50,000 से 70,000 होगी तब भी आप सालाना 10,00,000 से 20,00,000 रुपए तक का मुनाफा आराम से कर सकते हैं।

किस तरह एलोवेरा की उन्नत खेती कर आप अपना बिजनेस कर सकते हैं? (HOW CAN YOU EARN MONEY BY DOING ALOEVERA FARMING BUSINESS)

एलोवेरा की खेती करते वक्त याद रहे कि ठंड और बरसाती दिनों में एलोवेरा के पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती, गर्मियों में हर 10 दिनों में एलोवेरा के पौधों में पानी जरूर दें.

एलोवेरा की खेती कर कर आप दो तरीकों से कमाई कर सकते हैं।

आप एक हेक्टेयर जमीन पर ₹50,000 की लागत से एलोवेरा की खेती करना शुरू कर सकते हैं जिससे आपको वार्षिक तौर पर 10 लाख तक की कमाई भी हो सकती है।

अगर आप एलोवेरा की खेती एक हैक्टेयर जमीन पर करते हैं तो उससे आपको एलोवेरा की 40 से 50 टन मोटी पत्तियां मिल जाएंगी, इन्हें आप देश भर की मंडियों में लगभग ₹25,000 से ₹26,000 प्रति टन बेच सकते हैं।

एलोवेरा की खेती कर उसकी फसलों से आप हर साल लगभग 9 से 10 लाख कमा सकते हैं, बेहतरीन बात यह है कि एलोवेरा की फसलें दूसरे और तीसरे साल में आपको 60 टन मोटी पत्तियां देने के काबिल हैं. एलोवेरा की खेती करने वाले कई किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर भारी कमाई हासिल करते हैं. आप भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर बड़ी कंपनियों को ग्राहक बना सकते हैं जैसे पतंजलि, रिलायंस, डाबर, आदि.

आपके पास भविष्य के लिए दूसरा विकल्प यह हो सकता है कि एलोवेरा की खेती करने के साथ-साथ या एलोवेरा की खेती करने के बाद आप एक एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट खरीद लें.

लगभग 7 लाख का इन्वेस्टमेंट कर आप 50 लाख से एक करोड रुपए तक की कमाई हासिल कर सकते हैं. आजकल लोगों में एलोवेरा के जूस की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि एलोवेरा के फायदे आजकल हर किसी को समझ आने लगे हैं.

एलोवेरा जैसी औषधीय आयुर्वेदिक फसलें आपके लिए निश्चित तौर पर मोटी कमाई का जरिया बन सकती है.

एलोवेरा की पत्तियों को बेचने के लिए आपको कृषि मंडियों में जाना पड़ता है या फिर आप इन्हें आयुर्वेदिक उद्योगों को बेच सकते हैं. लेकिन इससे भी बड़ा कमाई का जरिया है एलोवेरा जूस.

एलोवेरा जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए आप की लागत केवल ₹700,000 तक की हो सकती है जिससे आप 150 लीटर प्रतिदिन जूस तैयार करने वाली मशीन खरीद सकते हैं और उसके बाद कमाई ही कमाई.

एलोवेरा का 1 लीटर जूस बनाने में आप के लगभग ₹50 लगते हैं और बाजार में इसकी कीमत 160 रुपए आराम से मिल जाती है। आपको ज्यादा कमाई करनी हो तो अपने जानकार किसानों से एलोवेरा की पत्तियां खरीद कर उनका भी जूस बना सकते हैं और इससे आपके कमाई 1 करोड़ तक आराम से जा सकती है.

ऐसी कई सारी सरकारी स्कीम हैं जिसमें सरकार बिजनेस करने वाले लोगों को 90% लोन देती है। (GOVERNMENT SCHEMES FOR BUSINESS LOANS)

आपके लोन पर खादी ग्राम उद्योग आपको 25% की सब्सिडी भी उपलब्ध करवाता है और साथ ही आप पूरे 3 साल के लिए ब्याज से छुटकारा पा सकेंगे.  इसीलिए एलोवेरा का जूस आपके लिए बंपर मुनाफे का स्रोत हो सकता है. एलोवेरा की खेती से जुड़े लाखों की अत्यधिक जानकारी हासिल करने के लिए केंद्रीय औषधीय एवं सौगंध पौधा संस्थान के सुदीप टंडन से 9588242563 पर सम्पर्क करें।

English Summary: ALOEVERA IS A SUPER PROFITABLE PLANT
Published on: 10 November 2020, 03:00 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now