RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 July, 2020 3:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, कृषि वैज्ञानिकों ने भाजियों की 2 नई किस्में को विकसित किया है. इन किस्मों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और रायपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. यह लाल भाजी और चौलाई भाजी की नवीन उन्नत किस्म हैं, जिनका नाम सी.जी. लाल भाजी-1 और सी.जी. चौलाई-1 है. इनको भाजियों की जैव विविधता के संकलन और उन्नतीकरण द्वारा विकसित किया गया है, जो कि स्थानीय परिस्थितियों के प्रति अनूकुल मानी गई हैं.

नई उन्नत किस्मों से उत्पादन

इनसे प्रचलित उन्नत किस्मों की तुलना में करीब डेढ़ गुना ज्यादा उपज प्राप्त हो सकती है. अगर किसान इन 2 किस्मों की बुवाई करता है, तो सिर्फ 1 एक महीने में 60 से 70 हजार रुपए प्रति एकड़ की आमदनी हो सकती है.  राज्य बीज उप समिति द्वारा इन दोनों किस्मों को छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जारी करने की अनुशंसा की गई है।

राज्य में मिलती हैं 36 किस्म की भाजियां

छत्तीसगढ़ में भाजियों को विशेष महत्व दिया है, इसलिए यहां भाजियां की करीब 36 किस्म पाई जाती हैं. इन्हें सबी लोग काफी चाव के साथ खाते हैं. मगर सबसे ज्यादा लाला भाजी और चौलाई को लोकप्रिय माना जाता है. राज्य के कई हिस्सों में इन भाजियों के आकार, प्रकार और विशिष्ठताओं में अंतर देखने को मिलता है. यहां भोजन में भाजियां अनिवार्य रुप से खाते हैं, इसलिए हर किसान अपने खेतों या बाडियों में भाजियां की खेती ज़रूर करते हैं. खास बात है कि भाजियां में पाए जाने वाले रेशा पाचन तंत्र को मजबूत रखने में मदद करता है.

पाचन तंत्र को बनाती हैं मजबूत

  • भाजियां में कई खनिज लवण, प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं.

  • इनमें रोगों से लड़ने की क्षमता में होती है.

  • भाजियां खाने में हल्की और बेहद सुपाच्य होती हैं.

  • गर्मियों में इनका सेवन काफी फायदेमंद होता है.

किस्मों की खासियत

  • सबसे ज्यादा उपज सी.जी. लाल भाजी-1 किस्म से प्राप्त होती है, जिससे अरका अरूणिमा की तुलना में करीब 43 प्रतिशत तक ज्यादा उपज मिल सकती है.

  • सी.जी. चैलाई-1 भी सबसे ज्यादा उपज देने वाली किस्म है, जो अरका अरूषिमा की तुलना में करीब 56 प्रतिशत और अरका सगुना की तुलना में 21 प्रतिशत तक उपज दे सकती है.

  • यह कम रेशे वाली स्वादिष्ट किस्म होती है, जो तेजी से बढ़ती है.

  • यह किस्म सफेद ब्रिस्टल बीमारी से लड़ने में मदद करती है.

  • एकल कटाई वाली किस्म मानी जाती है.

  • खरपतवार से प्रभावित नहीं होती हैं.

  • अंतरवर्ती फसल के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं.

English Summary: Agricultural scientists for farmers of Chhattisgarh 2 new varieties of bhaji have been developed
Published on: 17 July 2020, 03:33 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now